पटना . सरकार ने शनिवार को 31 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया. 11 एडीएम और 20 डीसीएलआर स्तर के अधिकारियों को जिलों में तैनाती दी गयी है. इनमें कुछ विभिन्न विभागों में मंत्री के आप्त सचिव की भूमिका में थे. मनीष शर्मा को नालंदा, संजय कुमार वैशाली, ललित भूषण रंजन रोहतास, प्रमोद कुमार राम सीवान, लखींद्रर पासवान शेखपुरा, विनोद कुमार कटिहार, संजीव कुमार सीतामढ़ी, डॉ अनिल कुमार तिवारी नवादा, मुकेश रंजन मधुबनी, मनोज कुमार दरभंगा और रविकांत सिन्हा को जमुई का अपर समाहर्ता बनाया गया है. प्रवीण चंदन दानापुर, विजय कुमार बिहारशरीफ, धनंजय त्रिपाठी मढ़ौरा, नलिनी कुमारी सीवान, कुमारी रंजना भारती गोपालगंज, स्नेहा कुमारी मुजफ्फरपुर, टोनी कुमारी झंझारपुर, रोहित कुमार शाहपुर पटोरी, अनंत कुमार मधेपुरा सदर, शैलेंद्र कुमार सिंह को नवगछिया का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है