संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग हाउस कीपिंग एजेंसी के जरिये चालू शैक्षणिक सत्र में राज्य के 80 हजार स्कूलों में साफ-सफाई का प्रबंध करने जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में स्कूलों की साफ सफाई पर करीब तीन सौ रुपये खर्च करेगा. इसमें प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की सफाई के लिए 200 करोड़ और माध्यमिक विद्यालयों की साफ सफाई के लिए 100 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ग कक्ष, शौचालय, टेबल-कुर्सी, बेंच-डेस्क और विद्यालय परिसर की साफ सफाई आउट सोर्सिंग प्रक्रिया के तहत हाउसकीपिंग एजेंसी के माध्यम से करायी जानी है. प्रधानाध्यापकों को साफ सफाई की पंजी पर नियमित रूप से हस्ताक्षर करने होंगे. माह के अंतिम सप्ताह में यह विवरणी बीइओ को उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हाउस कीपिंग एजेंसी को भुगतान करेंगे. स्कूलों की सफाई के लिए रेट तय की गयी हैं. प्रारंभिक स्कूलों में प्रत्येक टॉयलेट की सफाई के लिए स्वीपर को पचास रुपये देने होंगे. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल में पर टायलेट की दर 100 रुपये रखी गयी है. इसी दर में स्वीपर को स्कूल के कमरों, फर्नीचर आदि की सफाई करेंगे. शिक्षा अधिकारी हाउसकीपिंग एजेंसी को हर माह के पहले सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित करेंगे. हाउसकीपिंग एजेंसी से स्कूलों की सफाई के लिए डीइओ एक साल का अनुबंध करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है