7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3.86 करोड़ लीटर शराब बरामद 14.32 लाख अभियुक्त गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी को नौ साल पूरे हो चुके हैं. पांच अप्रैल, 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था़ तब से लेकर अब तक कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है़

शराबबंदी के नौ साल सवाददाता, पटना बिहार में पूर्ण शराबबंदी को नौ साल पूरे हो चुके हैं. पांच अप्रैल, 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था़ तब से लेकर अब तक कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है़ 3.86 करोड़ लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, 14.32 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया और 1.40 लाख से अधिक वाहन जब्त किये गये. मद्यनिषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2016 से मार्च 2025 तक बिहार में 3,86,96,570 लीटर शराब पकड़ी गयी. इसमें से 2.10 करोड़ लीटर विदेशी शराब और 1.76 करोड़ लीटर देशी शराब शामिल है़ मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने 1.18 करोड़ लीटर, जबकि पुलिस ने 2.68 करोड़ लीटर शराब जब्त की़ अब तक जब्त की गयी 3.86 करोड़ लीटर शराब में से 3.77 करोड़ लीटर नष्ट की जा चुकी है़ यानी कुल जब्त शराब का 97% खत्म किया जा चुका है़ अभी 9.67 लाख लीटर शराब स्टोर में पड़ी है, जिसे कोर्ट की मंजूरी के बाद नष्ट करने की योजना है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel