संवाददाता, पटना जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तय लक्ष्य में से जल संचयन की 2853 योजनाओं और 78 लाख पौधारोपण का काम जून 2025 तक पूरा होने की संभावना है. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संचयन की करीब 78 हजार 203 योजनाओं को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था. इसमें से 75 हजार 350 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही चार करोड़ 68 लाख पौधरोपण का लक्ष्य था. इसमें से तीन करोड़ 90 लाख पौधे लगाये जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में तालाब, पोखर, आहर और पइन सहित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं की 8870 योजनाओं का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य था. इनमें से 8755 योजनाओं का काम पूरा हुआ. इसके साथ ही 374 सार्वजनिक कुओं की पहचान कर उनका जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य था. इनमें से 288 कुओं को बेहतर बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है