पटना. जल-जीवन हरियाली अभियान को इस वित्तीय वर्ष से 2029-30 तक विस्तारित कर दिया गया है. यह अभियान अभी अगले पांच वर्षों तक चलेगा. इस अवधि में इस अभियान पर 245 अरब 11 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विभाग की ओर से जारी संकल्प में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे अनियमित वर्षापात, भू-जल में गिरावट और पर्यावरण में असंतुलन की चुनौतियों से निबटने के लिए वर्ष 2019 में इस अभियान को शुरू किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

