बुधवार की सुबह फुलवारी शरीफ के आउटर सिग्नल के पास ट्रैक पर लावारिस हालत में लाश मिली है. घटना को दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश की गयी है. वहीं, मृतक की पत्नी व मां ने प्लानिंग के तहत हत्या किये जाने की बात कही है. खास बात यह है कि हत्या में किसी करीबी रिश्तेदार के शामिल होने का शक जाहिर किया जा रहा है.
Advertisement
पूर्व सांसद धनराज के पुत्र की हत्या
पटना: मुंगेर के पूर्व सांसद धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह (45 वर्ष) उर्फ बबलू को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है. सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर हत्या करने के संकेत मिले हैं. उनकी आंखें भी फोड़ दी गयी है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे घर से अपने प्रॉपर्टी […]
पटना: मुंगेर के पूर्व सांसद धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह (45 वर्ष) उर्फ बबलू को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है. सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर हत्या करने के संकेत मिले हैं. उनकी आंखें भी फोड़ दी गयी है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे घर से अपने प्रॉपर्टी कारोबार के सिलसिले में निकले अमरेंद्र रात में घर नहीं आये थे.
मोहनपुर पुनाईचक में राज निकेतन भवन में रहने वाले पूर्व सांसद धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे. मंगलवार की दोपहर वह अपने घर से भोजन करने के बाद निकले थे. वह अपनी गाड़ी लेकर नहीं गये थे. मकान के बाहर किसके साथ निकले यह पता नहीं चल पाया है. मंगलवार को ही दिन में दो बजे के करीब अमरेंद्र ने अपनी मां राज मणि सिंह को फोन किया और बच्चों के स्कूल से आने की जानकारी ली. यह मां और बेटे की अंतिम वार्ता थी. साफ है कि दो बजे तक उन्हें कुछ नहीं हुआ था. रात में जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी मां ने टेबल पर उनका खाना रख दिया था. देर रात जब नींद खुली तो वह अपने बहू गीता सिंह के पास गयीं और बेटे के आने के बारे में पूछा. पता चला कि वह नहीं आये हैं. वह ड्राइंग रूम में गयीं और टेबल पर ढ़के गये खाने की थाल को उघाड़ कर देखा. भारी मन से वह सोने चलीं गयी. बुधवार की सुबह ने बुरी खबर के साथ दस्तक दिया. अहले सुबह धनराज सिंह के मोबाइल पर फुलवारी जीआरपी से फोन आया ओर उन्हें तत्काल मौके पर बुलाया गया. सांसद जब वहां पहुंचे तो उनके बेटे की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी. उन्होंने शव की शिनाख्त की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया. देर शाम शव आवास पर लाया गया और फिर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया. हालांकि जीआरपी ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है.
मां और पत्नी ने कहा प्लानिंग के तहत हुई हत्या : अमरेंद्र की मां राजमणि सिंह और पत्नी गीता सिंह ने कहा कि अपने आवास पर बताया कि अमरेंद्र की हत्या की गयी है. उनके सिर पर गहरे जख्म हैं. सिर पर भारी हथियार से हमला किया गया है. आंख फोड़ दिये जाने की भी बात कही गयी है. पत्नी गीता ने कहा कि हमें पूरा शक है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने मिल कर उनकी हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पत्नी और मां ने हत्या में किसी करीबी रिश्तेदार का हाथ होने की बात कही है.
जेब से मिले रेल टिकट पर सवाल
अमरेंद्र के घर वालों ने हत्या की बात कही है. जबकि उनकी जेब से आरा-पटना का एक रेल टिकट मिला है. उनका मोबाइल फोन गायब है. रेलवे ट्रैक पर जिस तरह से लाश मिली है और हाथ-पांव कटे हुए हैं उससे पुलिस दुर्घटना मान रही है लेकिन घर वालों ने मर्डर की बात कही है. वहीं सिर पर मिले चोट भी हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं.
जमशेदपुर से जुड़े हैं हत्या के तार
पूर्व सांसद धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र की हत्या के मामले में उनके करीबी रिश्तेदार शक के दायरे में है. अमरेंद्र का प्रॉपर्टी का करोबार है. वह पटना के अलावा जमशेदपुर कारोबार के सिलसिले में आया-जाया करते थे. सूत्रों की माने तो बोरिंग रोड चौराहा स्थित उनके राज टावर को लेकर रिश्तेदारों से विवाद है. करीब 15 दिन पहले अमरेंद्र की रिश्तेदार से तीखी बहस भी हुई थी. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी को हड़पने की बात कही जा रही है. अमरेंद्र की पत्नी गीता सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उनकी हत्या की गयी है. हत्यारे पटना और जमशेदपुर से जुड़े हो सकते हैं. कांग्रेस के टिकट पर 1989 में मुंगेर से सांसद का चुनाव लड़ कर लोकसभा पहुंचे धनराज सिंह लंबे समय से पटना के पुनाईचक में रहते हैं. उनके दो बेटे हैं. अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू बड़े बेटे थे जो पटना में प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे. वहीं छोटा बेटा आलोक उर्फ डब्लू बैंगलुरु में रहता है. अमरेंद्र प्रॉपर्टी कारोबार के अलावा बोरिंग रोड चौराहा स्थित अपने राज टावर में मौजूद डीपीएस स्कूल की देख रेख करते थे. इसके अलावा जमशेदपुर में भी उनकी डीपीएस की शाखा है जिसके सिलसिले में आया जाता करते थे. इनके अलावा पूर्व सांसद की तीन पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement