10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown : बिहार भ्रमण को आये 30 अमेरिकन पटना में फंसे, तीन को भेजा गया कोलकाता, 27 अन्य की जानकारी पुलिस को भी नहीं

अमेरिका के टेक्सास से बिहार भ्रमण करने 1 जनवरी, 2020 को आये 30 अमेरिकन नागरिक लॉकडाउन के कारण पटना में फंस गये. उनमें से पति-पत्नी व बच्चे को शनिवार को एसी बस से कोलकाता भेजा गया है. कोलकाता से रात में एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जायेगा और फिर वहां से वे लोग स्पेशल विमान से अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

पटना : अमेरिका के टेक्सास से बिहार भ्रमण करने 1 जनवरी, 2020 को आये 30 अमेरिकन नागरिक लॉकडाउन के कारण पटना में फंस गये. उनमें से पति-पत्नी व बच्चे को शनिवार को एसी बस से कोलकाता भेजा गया है. कोलकाता से रात में एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जायेगा और फिर वहां से वे लोग स्पेशल विमान से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. हालांकि, अन्य 27 लोगों के संबंध में कोई जानकारी पटना जिला प्रशासन व पुलिस के पास नहीं है. ये लोग कहां हैं, इसकी भी सूचना स्थानीय प्रशासन को विदेश मंत्रालय से नहीं दी गयी है. इन्हें केवल उनके पासपोर्ट नंबर दिये गये हैं. लेकिन, केवल पासपोर्ट नंबर से ट्रेस करना कठिन है.

एसएसपी ने बताया कि उन लोगों को 30 लोगों के संबंध में जानकारी दी गयी थी. साथ ही उन सभी को गांधी मैदान आने को बताया गया था. लेकिन, मात्र तीन लाेग ही पहुंचे थे. उन सभी की जांच करवाने के बाद बस से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है. बाकी के संबंध में उन लोगों को फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. वे पटना में कहां रह रहे थे. इसकी जानकारी भी उन लोगों से शेयर नहीं की गयी है. जिनको कोलकाता रवाना किया गया है, उनमें डेविड किनर (23 वर्ष), उनकी पत्नी कायली किनर (32) और उनका एक वर्ष का बच्चा एमी किनर शामिल है.

दीघा में एक परिवार के पास रह रहे थे

जानकारी के अनुसार अमेरिका से 30 लोगों का ग्रुप बिहार भ्रमण पर आया था. ग्रुप ने बिहार के दार्शनिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. इसी दौरान विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी और धीरे-धीरे लॉकडाउन होने लगा. बिहार में भी लॉकडाउन हो गया और वे लोग यही फंस गये. जो दंपती शनिवार को पटना से कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं, वे दीघा में एक परिवार के साथ रह रहे थे.

इसी बीच दंपती ने एंबेसी ऑफ द यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से उन लोगों को वापस देश में लाने का आग्रह किया. इस पर अमेरिका की एंबेसी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और मदद मांगी. विदेश मंत्रालय के निर्देश पर कोलकाता से एक एसी बस पटना भेजी गयी. ताकि, सभी लोगों को वापस लाया जा सके. बस के आने के पूर्व ही तमाम अमेरिकी नागरिकों को गांधी मैदान कारगिल चौक के पास आने के निर्देश दिया गया था. ताकि, बस से उन्हें कोलकाता ले जाया जा सके. लेकिन, वहां केवल पति-पत्नी व उनका बच्चा ही पहुंचा.

उनके आने के पूर्व ही एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, जिला प्रशासन व मेडिकल की टीम तैयार थी. तीनों की पहले मेडिकल जांच करायी गयी और जब वे लोग शारीरिक रूप से सही पाये गये, तो एसएसपी ने एनओसी देने की प्रक्रिया कर दी. बाकी लोगों का इंतजार भी किया गया. लेकिन, वे लोग नहीं आये तो मात्र तीन लोगों को एसी बस से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया.

पटना को मान रहे होंगे सेफ

प्रशासन को 30 लोगों के पासपोर्ट की जानकारी दी गयी है. लेकिन, जाने के लिए मात्र तीन लोग ही आये. बाकी 27 लोग ऐसा तो नहीं है कि पटना को फिलहाल रहने के लिए ज्यादा सेफ मान रहे हैं और इस कारण नहीं गये? हालांकि, इस संबंध में प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं है कि वे लोग कहा हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें