12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यभर में तरकारी के 200 आउटलेट खोले जायेंगे : मंत्री

पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में सोमवार को सहकारिता विभाग की ओर से प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लि. (पीवीसीएस) के क्षमतावर्द्धन के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

पीवीसीएस के क्षमतावर्द्धन के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन संवाददाता, पटना पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में सोमवार को सहकारिता विभाग की ओर से प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लि. (पीवीसीएस) के क्षमतावर्द्धन के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पीवीसीएस के माध्यम से किसानों की सब्जियों की बाजार तक पहुंच बढ़ायी जा रही है. वर्तमान में राज्य के 534 प्रखंडों में से 529 प्रखंडों में पीवीसीएस की स्थापना की जा चुकी है, जिसके माध्यम से राज्य के लगभग 50 हजार से अधिक सब्जी उत्पादक किसान लाभान्वित हो रहे हैं. राज्य में 1.14 करोड़ रुपये प्रति इकाई की लागत से कुल 109 आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हो रहा है. प्रथम चरण में 200 पीवीसीएस में तरकारी आउटलेट तैयार किये जा रहे हैं, जिनकी लागत प्रति इकाई 7.44 लाख रुपये है. इन आउटलेट में डीप फ्रीजर, रैक, काउंटर व प्रकाश व्यवस्था की जा रही है. कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. विभाग का प्रयास है कि आने वाले समय में बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े. मंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक सब्जी की विदेशों में काफी मांग है. इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. वेजफेड ने पहल करते हुए राज्य की सब्जियों को विदेशों में भी निर्यात किया है. इस दिशा में और भी कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने पीवीसीएस में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की अपील की. गोदाम और पीवीसीएस निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास मौके पर गया एवं मटिहानी, तेघड़ा, एकंगरसराय, ताजपुर, में प्याज भंडारण हेतु गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बाढ़ ताजपुर, हिलसा, विद्यापति, बिहिया में पीवीसीएस के आधारभूत संरचना निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. नवादा के पकरीबरावां के पीवीसीएस के अध्यक्ष मनोज मांझी को पिछले छह महीने में लगभग 2245 किसानों को पीवीसीएस में सदस्य बनाने के कार्यों की सराहना की गयी. उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद: मौके पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक सहयोग समितियां रजनीश कुमार सिंह, अध्यक्ष, बिहार राज्य सहकारी बैंक, रमेशचंद्र चौबे प्रबंध निदेशक, वेजफेड प्रभात कुमार, फील्ड ऑफिसर एपिडा, आंनद कुमार, प्रबंधक, इफको, डॉ रमेश कुमार, अध्यक्ष, तिरहुत सब्जी संघ, अमित कुमार शुक्ला, अध्यक्ष, हरित सब्जी संघ, मनोज मेहता, अध्यक्ष, भागलपुर सब्जी संघ, नीतू सिंह, अध्यक्ष, मगध सब्जी संघ पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel