संवाददाता, पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल की सेवाएं कई मानकों पर श्रेष्ठ साबित हो रही है. गुणवत्ता श्रेष्ठ है जिसके लिए उनको प्रमाणित भी किया जा रहा है. राज्य के 32 जिलों के 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र दिया गया है.श्री पांडेय ने कहा कि एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों में कई सेवाओं की जांच की जाती है. मूल्यांकन में जिन सेवाओं की जांच की जाती हैं उनमें सेवा व्यवस्था, क्लीनिकल सर्विस, संक्रमण नियंत्रण, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम, रोगी हित सहित अन्य सेवाएं शामिल हैं. इन सभी सेवाओं में एक निर्धारित अंक स्वास्थ्य संस्थानों को हासिल करने के साथ इसे निरंतर बनाए रखना होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है