18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यपालन और कृषि में निवेश करेगा वियतनाम

सीएम से मिले वियतनाम के राजदूत पटना : भारत में वियतनाम के राजदूत तान सीन थान ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से उनके आवास पर जा कर मुलाकात की. मुख्यमंत्री को बताया गया कि वियतनाम से बड़ी संख्या में पर्यटक बिहार आते हैं. उनकी रुचि बोधगया और अन्य बुद्धिस्ट सर्किट के स्थानों में घूमने की […]

सीएम से मिले वियतनाम के राजदूत
पटना : भारत में वियतनाम के राजदूत तान सीन थान ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से उनके आवास पर जा कर मुलाकात की. मुख्यमंत्री को बताया गया कि वियतनाम से बड़ी संख्या में पर्यटक बिहार आते हैं. उनकी रुचि बोधगया और अन्य बुद्धिस्ट सर्किट के स्थानों में घूमने की रहती है. मुख्यमंत्री ने वियतनाम के राजदूत के साथ आये शिष्टमंडल को बताया कि पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है.
इसके लिए बुद्धिस्ट सर्किट, सूफी सर्किट, रामायण सर्किट सहित अन्य सर्किट बनाये गये हैं. पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सहूलियत के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. सड़कों का विकास किया गया है और परिवहन परिचालन को सुदृढ़ किया गया है.
सीएम ने कहा कि वियतनाम से आने वाले पर्यटकों का बिहार में स्वागत है. राज्य सरकार पर्यटकों के हर तरह की सुविधा का ख्याल रखेगी. उन्होंने राज्य के बौद्ध टुरिस्ट महत्व के पर्यटन स्थल बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली, केसरिया का जिक्र करते हुए कहा कि इन स्थलों को आकर्षक रूप दे कर देश-विदेश के पर्यटकों को आकृष्ट किया जा रहा है. बैठक में वियतनाम के राजदूत ने बिहार के पर्यटन के क्षेत्र व मछली उत्पादन क्षेत्र में विशेष रूचि दिखाते हुए बिहार में निवेश की इच्छा प्रकट की.
उन्होंने कहा कि वे लोग यहां के कृषि क्षेत्र में भी संभावनाओं की तलाश करेंगे. वियतनाम के राजदूत ने प्रधानमंत्री न्गुयेन तान डुंग की प्रस्तावित बिहार यात्रा से भी अवगत कराया और कहा कि प्रधानमंत्री आपसे मिलने की इच्छा रखते हैं. भेंटवार्ता के बाद मुख्यमंत्री व वियतनाम के राजदूत ने एक दूसरे को प्रतीक चिह्न् दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने भी सहमति जतायी. इस मौके पर पर्यटन के प्रधान सचिव दीपक प्रसाद, कला संस्कृति के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें