13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंठबंधन टूटने के डेढ़ साल बाद ही सुशासन तार-तार

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के साथ गंठबंधन टूटने के मात्र तीन साल में ही राज्य का सुशासन तार-तार हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉक्टर का हाथ काट लेने और राजद सांसद द्वाराडॉक्टरों को धमकाने से साफ हो गया है कि राज्य में जंगलराज-दो दिखने लगा है. […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के साथ गंठबंधन टूटने के मात्र तीन साल में ही राज्य का सुशासन तार-तार हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉक्टर का हाथ काट लेने और राजद सांसद द्वाराडॉक्टरों को धमकाने से साफ हो गया है कि राज्य में जंगलराज-दो दिखने लगा है.
मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में एक दबंग विधायक ने परिवहन आयुक्त की पिटाई की थी, उसी प्रकार वर्तमान जदयू सरकार में सचिवालय के अंदर ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने इंजीनियर इन चीफ की पिटाई कर दी.
जंगलराज-एक में शहाबुद्दीन ने डॉक्टरों के लिए फरमान जारी किया था, तो जंगलराज-दो में राजद सांसद पप्पू यादव कर रहे हैं. सीएम तो एक कदम आगे बढ़ कर डॉक्टरों का हाथ काट लेने की बात कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि तब के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भूरा बाल साफ करने की बात करते थे, तो आज के मुख्यमंत्री मंदिर धोने का बयान देकर सामाजिक तनाव पैदा करते हैं.
पूरे बिहार में अराजकता बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार के मंत्री समस्तीपुर में जमीन की कब्जा के लिए गोलीबारी करता है, तो रोहतास में मंत्री जान बचा कर भागते हैं. गया में महादलितों के पलायन और भोजपुर में महादलित युवतियों से बलात्कार, रोहतास में महादलित युवक को जिंदा जला देने से जंगलराज-दो दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार में थी, तो दबंगों और बाहुबलियों पर लगाम लगी थी.
खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मोदी जिम्मेवार
पटना : प्रदेश जदयू ने राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को जिम्मेवार ठहराया है. प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सात साल तक गंठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य महकमा भाजपा के ही पास था.
भाजपा कोटे के मंत्रियों के पास जितने भी विभाग थे, उनमें मोदी का ही सिक्का चलता था. मंत्रियों के साथ मिल कर मोदी ने विभाग को आज के हालात तक पहुंचा दिया है. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के चिकित्सकों के बारे में दिये गये बयान पर बचाव करते हुए कहा कि यह मुहावरे के तौर पर कहा गया था. श्री सिंह ने कहा कि कालेधन को लेकर केंद्र सरकार रुख स्पष्ट नहीं है. भाजपा को वोट करने वाली जनता ठगी महसूस कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel