संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के यारपुर डोमखाना में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में छह महिलाएं सहित 15 को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में शराब तस्कर प्रभात मांझी भी शामिल है. यह शराब के अवैध धंधे का मास्टरमाइंड है और पहले भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में प्रभात मांझी के अलावा दीपक कुमार, विजय, शंकर कुमार, राजेश कुमार, शंभू मांझी, राकेश मांझी, विजय मांझी, नागा मांझी, राहुल मांझी, नेहा देवी, आरती देवी, आशा देवी, मीना देवी, भीम राम और आरती देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि पुलिस टीम प्रभात मांझी को गिरफ्तार करने के लिए यारपुर डोमखाना में सोमवार की रात छापेमारी करने गयी थी. इस दौरान पुलिस टीम ने प्रभात मांझी को गिरफ्तार कर लिया और देसी शराब भी बरामद कर ली. इसके बाद पुलिस टीम प्रभात मांझी को लेकर थाना आने लगे. इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव किया, जिसमें तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोटें आयी और गाड़ी का शीशा फुट गया. इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने एक साथ यारपुर डोमखाना में छापेमारी की और प्रभात मांझी सहित 15 को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में 15 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ में गर्दनीबाग थाना में केस भी दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

