Advertisement
पटना : जंक्शन पर ओयो होटल बुकिंग की सुविधा बंद
पटना : पटना जंक्शन पर यात्रियों को होटल बुक करने व होटल की लोकेशन पता करने में आसानी हो इसके लिए खोला गया ओयो काउंटर छह माह में ही बंद हो गया है. स्थिति यह है कि प्लेटफॉर्म एक से ओयो काउंटर हटा दिया गया है. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर काउंटर अब भी लगे हैं, […]
पटना : पटना जंक्शन पर यात्रियों को होटल बुक करने व होटल की लोकेशन पता करने में आसानी हो इसके लिए खोला गया ओयो काउंटर छह माह में ही बंद हो गया है. स्थिति यह है कि प्लेटफॉर्म एक से ओयो काउंटर हटा दिया गया है. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर काउंटर अब भी लगे हैं, जिन पर कर्मी तैनात नहीं रहते हैं. इस काउंटर को इसलिए खोला गया था ताकि जंक्शन पर उतरने के बाद यात्रियों को होटल तक पहुंचने में फजीहत झेलनी नहीं पड़े.
काउंटर पर होटल बुकिंग की थी सुविधा : दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर ओयो के साथ एग्रीमेंट किया था. इसके अनुसार पटना जंक्शन के साथ-साथ राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र व दानापुर आदि स्टेशनों पर ओयो के काउंटर खोले गये. होटल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.
गंगा एप भी हो गया बंद
ओयो काउंटर के तहत जंक्शन पर गंगा मोबाइल एप की शुरुआत की गयी, ताकि जंक्शन से ऑटो व टैक्सी बुक करने में यात्रियों को परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही एक काउंटर भी सर्कुलेटिंग एरिया में खोला गया. लेकिन काउंटर व मोबाइल एप भी महीने-दो महीने में बंद हो गये. दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप ग्राहक नहीं मिलने के कारण संस्था ने काउंटर बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement