Advertisement
एमयू : डेढ़ माह पहले जारी रिजल्ट नहीं पहुंचा कॉलेज
पटना : मगध विश्वविद्यालय में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किये हुए डेढ़ महीने से ऊपर हो गया, लेकिन अब तक यह कॉलेज नहीं पहुंचा है. यह वेबसाइट पर भी नहीं दिख रहा है. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार रिजल्ट जारी कर उसे कॉलेजों में भेजा जा रहा है, लेकिन कॉलेजों से जो सूचना मिल […]
पटना : मगध विश्वविद्यालय में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किये हुए डेढ़ महीने से ऊपर हो गया, लेकिन अब तक यह कॉलेज नहीं पहुंचा है. यह वेबसाइट पर भी नहीं दिख रहा है. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार रिजल्ट जारी कर उसे कॉलेजों में भेजा जा रहा है, लेकिन कॉलेजों से जो सूचना मिल रही है कि अब तक पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है. विवि प्रशासन के अनुसार रिजल्ट जनवरी में ही जारी हो चुका है, लेकिन अब तक उक्त रिजल्ट कहां है, किसी को नहीं पता. कोई कारण बताने को भी तैयार नहीं है. विवि प्रशासन का सिर्फ इतना कहना है कि रिजल्ट जारी है और भेजा जा रहा है. जल्द छात्र-छात्राओं को मिल जायेगा.
टीपीएस कॉलेज में बॉयोटेक में सभी छात्र फेल : एमयू में परीक्षा और रिजल्ट को लेकर काफी परेशानी आ रही है. उधर, वोकेशनल कोर्स के तहत चल रहे बॉयोटेक कोर्स में बैच के सभी छात्रों को फेल कर दिया गया है. इन सबको को एक ही विषय केमिस्ट्री में फेल कर दिया गया है. टीपीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक अबुबकर रिजवी ने कहा कि छात्र रिजल्ट को लेकर काफी परेशान हैं. किस वजह से छात्र फेल हुए हैं, कुछ पता नहीं चल रहा है.
परीक्षा भी भगवान भरोसे : एमयू में एक और सत्र की परीक्षा होनी है, लेकिन पिछले ही सत्र से एमयू परीक्षा पर अधिक ध्यान नहीं दे रहा है. पीपीयू से अलग होते ही परीक्षा सेंटर तो पटना दे दिया जा रहा है, लेकिन विवि की ओर से कोई मॉनीटरिंग करने नहीं आ रहा. क्योंकि, अब यहां शाखा कार्यालय तक को हटाया जा चुका है.
विवि में है हार्ड कॉपी
रिजल्ट जारी हो चुका है. वेबसाइट में गड़बड़ी है, इसलिए उस पर जारी नहीं हो सका है. कुछ कॉलेज ले भी जा चुके हैं. जो अब तक नहीं ले गये हैं, वे ले जाएं. रिजल्ट की हार्डकॉपी विवि मुख्यालय में मौजूद है.
भृगुनाथ सिंह, परीक्षा नियंत्रक, एमयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement