23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कर्ज की वसूली में पिटते बेटे को बचाने गये पिता को मारी गोली

रिटायर्ड लिपिक धीरेंद्र कुमार की हत्या का मामला पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट स्थित महावीर लेन में सेवानिवृत्त लिपिक धीरेंद्र कुमार अकेला (62 वर्ष) के हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल अपराधी धीरेंद्र की नहीं, बल्कि उनके बेटे शिवेंद्र उर्फ शिवम की हत्या करने पहुंचे थे. अपने इकलौते […]

रिटायर्ड लिपिक धीरेंद्र कुमार की हत्या का मामला
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट स्थित महावीर लेन में सेवानिवृत्त लिपिक धीरेंद्र कुमार अकेला (62 वर्ष) के हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल अपराधी धीरेंद्र की नहीं, बल्कि उनके बेटे शिवेंद्र उर्फ शिवम की हत्या करने पहुंचे थे. अपने इकलौते बेटे को बचाने के चक्कर में धीरेंद्र बदमाशों की गोली का शिकार हो गये.
पुलिस ने हत्या करने वाले शिवपुर टिकिया टोली निवासी सूरज कुमार, सुल्तानगंज थाना स्थित दुर्गा लेन गली के छेदी उर्फ अखिलेश कुमार और अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य साथी फरार हो गया. तीनों आरोपित शराब का धंधा करते हैं और कर्ज के रुपये की वसूली को लेकर शिवम की हत्या करने पहुंचे थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल 7.65 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा गोली व एक खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपित रेप व लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं.
10 लाख रुपये का था मामला : पूछताछ के दौरान सूरज ने बताया कि 2016 से वह शराब का धंधा करता है. उसने महेंद्रू स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोल रखा है.
उस खाते में शराब बिक्री की अवैध कमाई करीब 10 लाख रुपये जमा कर रखे थे. बहन की शादी के नाम पर शिवेंद्र ने सूरज से एटीएम कार्ड मांगा था. शिवेंद्र ने इस दौरान तीन महीने के अंदर 6.5 लाख रुपये की निकासी कर ली. सूरज लगातार रुपये की मांग कर रहा था. वहीं जब रुपये नहीं मिले, तो अपने साथियों के साथ मिल कर शिवेंद्र की हत्या की साजिश रच डाली. घटना के दिन हत्यारों ने शिवेंद्र को बुरी तरह पीटा. सांईं बाबा मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे धीरेंद्र ने बेटे को पिटता देखा और बचाने पहुंच गये. ऐसे में अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. पिता को मरते देख मौके से बेटा भाग खड़ा हुआ.
अपराधियों ने बताया कि धीरेंद्र की हत्या से पहले तीनों ने महावीर लेन स्थित एक दोस्त की छत पर शराब पार्टी की थी. पार्टी उस मकान में हुई थी, जहां से धीरेंद्र का घर दिखता है. पार्टी के दौरान तीनों की निगाहें शिवम पर टिकी हुई थीं.
जैसे ही शिवम बाहर निकला, अपराधियों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं, दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई व नामजद आरोपित ब्रिजेंद्र कुमार सिन्हा, भाभी जयंती देवी व बहू प्रति कुमारी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक धीरेंद्र हत्याकांड में बड़े भाई व उनके परिवार का कोई रोल नहीं है. रास्ते के विवाद व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीनों को जेल भेजा गया है.
एफआइआर दर्ज होने के बाद खुला राज
बता दें कि 17 फरवरी की रात 9 बजे बदमाशों ने धीरेंद्र कुमार अकेला की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अगले दिन मृतक के बेटे ने बड़े चाचा, चाची, चचेरे भाई, भाभी के अलावा सूरज व अखिलेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
सूरज व अखिलेश की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने हत्या के कारण का पर्दाफाश किया. टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि रुपये के लेनदेन में शिवम के बजाय धीरेंद्र की हत्या कर दी गयी है. मृतक का बेटा शराब बिक्री में संलिप्त है या नहीं इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में पता चला है कि शिवेंद्र रेप मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस शिवेंद्र पर भी नजर रखे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें