26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाजीपुर-वैशाली रेलखंड पर 31 मार्च तक दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

प्रभात रंजन करीब 41 किमी लंबे रेलखंड पर पूरा किया जा रहा अंतिम चरण का काम पटना : 148 किमी लंबे हाजीपुर-वैशाली-सुगौली नये रेलखंड पर तेजी से काम किया जा रहा है. हाजीपुर-वैशाली के बीच करीब 41 किमी लंबी रेललाइन के साथ-साथ प्रस्तावित स्टेशन बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. रेलखंड व […]

प्रभात रंजन
करीब 41 किमी लंबे रेलखंड पर पूरा किया जा रहा अंतिम चरण का काम
पटना : 148 किमी लंबे हाजीपुर-वैशाली-सुगौली नये रेलखंड पर तेजी से काम किया जा रहा है. हाजीपुर-वैशाली के बीच करीब 41 किमी लंबी रेललाइन के साथ-साथ प्रस्तावित स्टेशन बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. रेलखंड व प्रस्तावित स्टेशनों पर अंतिम चरण का काम जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों की मानें, तो 31 मार्च से पहले इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.
वैशाली तक चार स्टेशन हैं प्रस्तावित : हाजीपुर से वैशाली तक चार नये स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें सराय, लालगंज, दाउदनगर व वैशाली शामिल हैं. इन स्टेशनों में वैशाली स्टेशन को काफी बड़ा बनाया जा रहा है. इसकी बिल्डिंग को काफी भव्य बनाया गया है, जो बिहार के गौरवशाली अतीत को प्रदर्शित करेगा. इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया को भी सजाया जा रहा है, ताकि निर्धारित समय सीमा में योजना पूरी कर ट्रेनें चलायी जा सकें.
रेलखंड पर प्रस्तावित स्टेशन
सराय, लालगंज, दाउद नगर, वैशाली, सरैया, बखरा, पारू, हुसैपुर, साहेबगंज, केसरिया, राजपुर, संग्रामपुर, अरेराज व हरसिद्धि शामिल हैं.
वैशाली रेलवे स्टेशन की भव्य बनी है बिल्डिंग, सजाने में जुटा पूर्व मध्य रेल प्रशासन
2022 तक पूरी करनी है योजना
वैशाली से सुगौली के बीच रेलखंड व प्रस्तावित स्टेशनों का काम 2022 तक पूरा करना है. इसको लेकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में 100 करोड़ रुपये भी आवंटित किये गये हैं, ताकि योजना पर तेजी से काम किया जा सके. गौरतलब है कि हाजीपुर-सुगौली नयी रेललाइन की योजना वर्ष 2004 में स्वीकृत की गयी. लेकिन, लंबे समय तक योजना फाइलों में दबी रही. हालांकि, वर्तमान में नये रेलखंड पर तेजी से काम किया जा रहा है.
हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर हाजीपुर-वैशाली तक लगभग काम पूरा कर लिया गया है. स्टेशन भी बन गये हैं. शीघ्र ही सुरक्षा से संबंधित जांच की प्रक्रिया होने की संभावना है. इसके बाद ट्रेन परिचालन शुरू कर लिया जायेगा.
-राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें