9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण कर बना था पंडाल, चली जेसीबी

पटना : पटना शहर में नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी अभियान चलाया गया. इस दौरान नूतन राजधानी अंचल के दारोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल व बिहार प्रदेश भारत सेवक समाज के भवन परिसर के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. महाराष्ट्र मंडल भवन परिसर में शादी का […]

पटना : पटना शहर में नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी अभियान चलाया गया. इस दौरान नूतन राजधानी अंचल के दारोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल व बिहार प्रदेश भारत सेवक समाज के भवन परिसर के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया.

महाराष्ट्र मंडल भवन परिसर में शादी का पंडाल बना था. जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया. इसी प्रकार भारत सेवक समाज में भी टेंट बना हुआ था. हालांकि, उसे तोड़ने पहुंची टीम से कुछ समय मांग कर खुद ही अतिक्रमित जगह को खाली कर दिया गया. साथ ही टीम शाही पैलेस के अतिक्रमण को हटाने पहुंची.
हालांकि, टीम से अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय मांगा गया. इस पर टीम तैयार हो गयी. पटना नगर निगम के निदेशक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सर्पेंटाइन नाले पर वर्षों से अतिक्रमण था. सारी सरकारी भूमि है और इसका उपयोग आम लोगों के हित में कार्य करने को दिया गया था. जबकि, इसका उपयोग व्यावसायिक रूप में किया जा रहा है.
अतिक्रमण को हटाने के दौरान महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले व बिहार प्रदेश भारत सेवक समाज के उदय कुमार ने बताया कि उन्हें अतिक्रमण के संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दी गयी और टीम सीधे हटाने के लिए पहुंच गयी. डीसीएलआर कुछ दिन पहले आये थे और बिना कुछ जानकारी दिये ही चले गये थे.
सर्पेंटाइन नाला पूरी तरह है जाम
सर्पेंटाइन नाला पूरी तरह जाम है. पूरे नाले पर झाड़ उग चुके हैं. जिसे साफ करने में टीम के पसीने छूट जायेंगे. उक्त नाला कई वर्षों से जस-का-तस है और कभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन, इस बार इस नाले को साफ करा दिया जायेगा. यह नाला मंदिरी नाले से जुड़ा हुआ है.
हटायी गयीं 56 अस्थायी झोंपड़ियां
पटना सिटी अंचल में वार्ड संख्या 67 में मोट नाले के आसपास दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नहर पर से 56 अस्थायी झोंपड़ियों को हटाया गया. लोगों ने विरोध का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वे अपनी योजना में सफल नहीं हुए.
तोड़ी गयीं छह झोंपड़ियां
पाटलिपुत्र अंचल में राजीव नगर नाले पर बनी छह झोंपड़ियों को हटाया गया. साथ ही अवैध रूप से लगे 15 बैनर को भी हटा दिया गया. इसी प्रकार, सैदपुर नहर रोड में सरकारी जमीन पर बने मकान व बाउंड्री को टीम ने तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें