10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे का खेल : ब्राउन शुगर में भी नशीले टैबलेट की हो रही मिलावट

आनंद तिवारी 50 रुपये का पाउडर 500 रुपये में बेचते हैं नशे के सौदागर पटना : पटना जिले में नशे के सौदागर अधिक नशे के लिए ब्राउन शुगर में नशीली गोलियां मिलाते हैं, ताकि नशा कई घंटे तक रहे. अब तक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि, दवा दुकानों से […]

आनंद तिवारी
50 रुपये का पाउडर 500 रुपये में बेचते हैं नशे के सौदागर
पटना : पटना जिले में नशे के सौदागर अधिक नशे के लिए ब्राउन शुगर में नशीली गोलियां मिलाते हैं, ताकि नशा कई घंटे तक रहे. अब तक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि, दवा दुकानों से 15 से 20 रुपये में नशीली गोलियों का पत्ता खरीद कर गोलियों को पीसते हैं और ब्राउन शुगर के पाउडर में मिला कर 500 रुपये में बेच रहे हैं. एक पुड़िया में महज 50 से 100 रुपये की लागत आती है.
जेल से हो रहा खेल, माफिया सक्रिय
नशीली दवाओं के गैंग की मुख्य सरगना पिंकी कुमारी उर्फ भाभीजी है, जिसे हाल ही में जक्कनपुर थाने की पुलिस ने जेल भेजा है. दूसरा सरगना अभिमन्यु फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि जेल जाने के बाद भाभी जी के गुर्गे सक्रिय हो गये हैं और पटना सहित पूरे बिहार में ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो जब्त पाउडर को जांच के लिए लैब भेजा गया. फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी ब्राउन शुगर में दूसरी नशीली दवाएं मिलाने की बात सामने आयी है.
जीएम रोड व नौबतपुर छापेमारी में खुलासा
4 जुलाई, 2019 को नौबतपुर के मोतीपुर गांव स्थित ब्रह्मदेव साव के मकान से एक करोड़ रुपये की नकली दवाएं पकड़ी थी. आरोपित ने बताया था कि जीएम रोड से वह नशीली दवाएं थोक के भाव में खरीदता था, जिनमें अधिकांश दवाएं ब्राउन शुगर के धंधेबाज खरीदते थे. वहीं 21 नवंबर को जीएम रोड में नकली व नशीली लावारिस दवाएं मिलीं, जिन्हें पीरबहोर थाने की पुलिस ने जब्त किया है.
कब-कब पकड़ी गयी ब्राउन शुगर
– 14 सितंबर: जक्कनपुर पुलिस ने दो करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 3 सौदागरों को पकड़ा
– 21 अक्तूबर : ब्राउन शुगर की महिला तस्कर भाभी जी और उसके पति को किया गिरफ्तार
– 2 नवंबर : कदमकुआं पुलिस ने 400 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 धंधेबाजों को पकड़ा.
पुलिस कार्रवाई कर रही है. हाल ही में बोरिंग रोड में एक दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर दुकान सील की गयी है. इस कारोबार की जड़ों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. हमें कई ऐसे सुराग मिले हैं, जल्द ही बाकी के आरोपित भी गिरफ्तार हो जायेंगे.
उपेंद्र शर्मा, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें