पटना : बॉलीवुड अभिनेता व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव ने सही मायने में हमें सिखाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीतिक नेताओं और मीडिया के लोगों को सलाह भी दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”सही मायने में दिल्ली चुनाव ने हमें सिखाया है. हमारे राजनीतिक नेताओं और ‘राग दरबारी’ मीडिया के हमारे अधिकतर मित्रों द्वारा अनुसरण किया जाना चाहिए. ”दुश्मनी जम के करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाये तो शर्मिंदा ना हो.”
A humble advise, from yours truly, is a lesson the #DelhiElection has taught us, & should be followed by our political leaders & most of our friends of 'Raag Darbari' media, which is…
Dushmani jam ke karo, Lekin ye gunjaish rahe, jab kabhi hum dost ho jaye toh sharminda na ho.— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 13, 2020