पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में सोमवार को आवेदिका गुड़िया सिंह ने अपने डीसीएलआर पति संतोष सिंह के खिलाफ आवेदन देकर उन पर जान से मारने की धमकी देने व दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा को आवेदन देते हुए बताया कि उसकी शादी छह मई 2017 को बनारस में संतोष सिंह से हुई थी. वह अभी हजारीबाग सदर के डीसीएलआर हैं.
Advertisement
डीसीएलआर पति पर दूसरी शादी का लगाया आरोप
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में सोमवार को आवेदिका गुड़िया सिंह ने अपने डीसीएलआर पति संतोष सिंह के खिलाफ आवेदन देकर उन पर जान से मारने की धमकी देने व दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा को आवेदन देते हुए बताया कि उसकी शादी छह मई 2017 को बनारस में […]
शादी के बाद जब वह अपने ससुराल गयी, तो सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उन्हें एक बच्चा भी है. जब ससुराल वालों से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने झूठ बोला कि पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. जब मैंने पति से तलाक के पेपर देखने के लिए मांगा, तो उन्होंने कहा कि ससुर जी के पास है.
ससुर से पूछा तो उन्होंने बहाना बना दिया. मैंने हार कर सारी बातें अपने घरवालों को बता दीं. जब मेरे घरवालों ने इसके बारे में पूछा, तो ससुराल वालों ने 10 लाख दहेज की मांग की और कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो पहली पत्नी की तरह इसे भी छोड़ दिया जायेगा.
मारपीट के कारण हुआ गर्भपात
महिला ने बताया कि घरवालों के जाने के बाद ससुराल वालों और पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू किया. उसे जलाने और गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की गयी. उस वक्त मेरा भाई मुझे अपने घर कोलकाता ले गया. वहां मुझे पता चला मैं मां बनने वाली हूं. भाई ने पति को इसके बारे में जानकारी दी, तो वे मुझे लेकर आ गये.
उस वक्त मैंने पति से कहा कि अपने शादी का रजिस्ट्रेशन करवा लें, जिस पर उन्होंने मुझे इतना मारा की मेरा गर्भपात हो गया. मैंने बनारस के महिला थाना में एफआइआर भी की है. मुझे न्याय चाहिए और पति को सजा मिले. आयोग की ओर से दूसरे पक्ष को चिट्ठी लिखी जायेगी. दोनों पक्षों को 13 मार्च को बुलाया गया है.
मां ने लगायी गुहार, कहा-ससुराल वालों ने की बेटी को जलाकर मारने की कोशिश
पटना. राज्य महिला आयोग में पटना बाइपास की रहने वाली वीणा देवी ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आयोग में अपना आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2016 में दरियापुर के रहने वाले डब्लू पासवान से हुई.
शादी के कुछ महीनों के बाद से मेरी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों व पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच उनकी बेटी को एक बेटी हुई, जिसके बाद उस नवजात के नाम पर तीन लाख मांगे गये. 18 जनवरी, 2020 को दामाद का फोन आया कि बेटी गैस से जल गयी है. मुझे यकीन है कि मेरी बेटी को दहेज के लिए जला कर मारने की कोशिश की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement