Advertisement
पटना : सहायक शिक्षक के लिए 15 को धरना देंगे टीइटी शिक्षक
पटना : टीइटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की रविवार को वीर कुंवर सिंह पार्क में बैठक हुई. टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक अमित विक्रम ने कहा कि टीइटी शिक्षकों की लड़ाई शिक्षामित्रों से अलग है. हम लोग शिक्षा के अधिकार के तहत बहाल हुए हैं. न्यायालय ने भी टीइटी शिक्षकों को एक्सपर्ट शिक्षक मानते […]
पटना : टीइटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की रविवार को वीर कुंवर सिंह पार्क में बैठक हुई. टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक अमित विक्रम ने कहा कि टीइटी शिक्षकों की लड़ाई शिक्षामित्रों से अलग है. हम लोग शिक्षा के अधिकार के तहत बहाल हुए हैं. न्यायालय ने भी टीइटी शिक्षकों को एक्सपर्ट शिक्षक मानते हुए बेहतर वेतनमान देने की बात कही है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायादेश के पारा 78 और 80 के आलोक में टीइटी को सहायक शिक्षक का दर्जा दिया जाये. अगर उनकी यह मांग नहीं मानी जाती है, तो टीइटी शिक्षक 27 फरवरी को हड़ताल पर जायेंगे.
इससे पहले 15 फरवरी को गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय महाधरना दिया जायेगा. हालांकि टीइटी शिक्षक संघ ने बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि टीइटी शिक्षक 17 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल में भागीदार नहीं होंगे. रविवार को हुई इस बैठक में टीईटी शिक्षक संघ की ओर से आचार्य रवि, टीएसएस-मूल की ओर से अमरदीप डिसूजा ,टीएसएसएम की ओर से नितेश कुमार,टीएसएस लोकतांत्रिक की ओर से रंजन कुमार, टीएयूएनएसएस की ओर से सुनील तिवारी, टीइटी शिक्षक हित मोर्चा से हिमांशु शेखर आदि ने बैठक में अपनी बात रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement