जाम के दौरान गिरफ्तारी से आक्रोशित हुए लोग
बोचहां (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के मोर ममरखा चौक पर बुधवार को जाम कर रहे लोगों को समझाने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया़ इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और तीन को पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार लोगों को लेकर गायघाट थाना लेकर आयी़ इसी बीच ग्रामीण व परिजनों ने बोचहां थाने पर हमला बोल दिया. आक्रोशितों ने करीब एक घंटे तक थाने में तोड़फोड़ की. थाने के सभी स्टाफ एवं मुंशी को थाने में बंद कर दिया.
वहीं, गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी जयंत कांत, एसएसपी अमृतेश कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार व हथौड़ी, गायघाट, अहियापुर, औराई, कटरा थाना समेत पानापुर ओपी पुलिस के अलावा अतिरिक्त बल को बुलाकर एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. इसके बाद ताला खोलवाकर सभी पुलिसकर्मी को मुक्त कराया गया़ बोचहां पुलिस के अनुसार, 50 से अधिक लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया. थानाध्यक्ष मणि भूषण ने बताया कि तीनों लोगों के अलावा मणि भूषण की पत्नी एवं उनके पुत्र सहित 50 से 60 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया जायेगा. इस घटना में चौकीदार लालबाबू राय, अनिल पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बोचहां थाने में तैनात जवानों को बनाया बंधक
रोहतास में ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा, कई घायल
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : अकोढ़ीगोला के जतन बिगहा गांव में बुधवार की शाम बोरिंग लगाने के विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
हमले में अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद को गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि सीओ व अंचल गार्ड को मामूली चोट लगी है. वहीं, इस हमले में पांच अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं. ग्रामीणों का हमला जबर्दस्त था, जिससे किसी तरह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकले. इस मामले में पुलिस ने करीब 35 लोगों के विरुद्ध नामजद व 26 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है.