Advertisement
पटना : जलापूर्ति की योजनाएं अटकीं
2000 स्ट्रीट लाइटें लगानी थीं, पर लगीं अब तक सिर्फ 300 पटना : नगर निगम के वार्ड संख्या-21 में एसकेपुरी, बसावन पार्क, बोरिंग कैनाल का कुछ हिस्सा व आनंदपुरी के कुछ वीआइपी मुहल्ले हैं. अदालतगंज, कमला नेहरू नगर व आर-ब्लॉक के स्लम भी इसी वार्ड में आते हैं. मगर स्लम से लेकर वीआइपी मुहल्लों में […]
2000 स्ट्रीट लाइटें लगानी थीं, पर लगीं अब तक सिर्फ 300
पटना : नगर निगम के वार्ड संख्या-21 में एसकेपुरी, बसावन पार्क, बोरिंग कैनाल का कुछ हिस्सा व आनंदपुरी के कुछ वीआइपी मुहल्ले हैं. अदालतगंज, कमला नेहरू नगर व आर-ब्लॉक के स्लम भी इसी वार्ड में आते हैं. मगर स्लम से लेकर वीआइपी मुहल्लों में रहने वाले लोग मूलभूत नगरीय असुविधाओं से जूझते रहते हैं. स्थिति यह है कि अदालतगंज में 80 लाख की योजना से सड़क निर्माण व 50 लाख की योजना से जलापूर्ति पाइप बिछानी है. इन दोनों योजनाओं को लेकर एजेंसी चयनित कर ली गयी है और वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है.
लेकिन, राशि के अभाव में योजनाएं शुरू नहीं की जा रही हैं. इसके साथ ही वार्ड में 2000 स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना बनायी गयी. इसको लेकर स्थल भी चुना गया. निगम क्षेत्र में 70 हजार से अधिक लाइटें लगायी गयीं. लेकिन, वार्ड-21 में अब तक सिर्फ 300 लाइटें ही लगायी गयी हैं. वहीं, शहरी गरीबों को राशन को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाने के बावजूद महीनों से पेंशन राशि नहीं दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement