Advertisement
न्याय के साथ बिहार का हो रहा है विकास : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
दनियावां के मछरियावां में सीएम की उपस्थिति में झपसी मोची ने फहराया तिरंगा दनियावां : प्रखंड के मछरियावां गांव के दलित टोले में झपसी मोची ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के समक्ष गणतंत्र दिवस पर मछरियावां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास में झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन करने से गद्गद झापसी मोची ने अपने […]
दनियावां के मछरियावां में सीएम की उपस्थिति में झपसी मोची ने फहराया तिरंगा
दनियावां : प्रखंड के मछरियावां गांव के दलित टोले में झपसी मोची ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के समक्ष गणतंत्र दिवस पर मछरियावां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास में झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन करने से गद्गद झापसी मोची ने अपने ठेठ अंदाज में बताया कि यहां कभी सरकार न अलथीन हल. लेकिन आज सरकार अलथीन हे तो पूरा गांव चक चक हो गईल है. सगरो अंजोरा दिखाई देत.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 26 जनवरी और 15 अगस्त को महादलित टोलों में समारोह का आयोजन किया जाता है. हम भी हर साल कहीं न कहीं झंडोत्तोलन में शामिल होते हैं. मेरा दनियावां इलाके से लगाव बहुत पुराना है. मुझे पांच बार इस क्षेत्र की जनता ने सांसद बनाया है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के संबंध में बताया कि पहले यहां की रेल लाइन का क्या हाल था, अब क्या है?
कैसी सड़क थी, अब कैसी हो गयी है. हमने एनएच-30ए को बनाया, थोड़ी सड़क बननी रह गयी, वह भी पूरी हो जायेगी. आपने मुझे काम करने का मौका दिया, हमने काम किया. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 31 लाख का चेक दिया, मुख्यमंत्री कन्या योजना के तीन लाभार्थियों को दो-दो हजार का चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभार्थी को घर की चाबी दी गयी. तीन विक्लांगों को ट्राइ साइकिल दी गयी. उन्होंने जल-जीवन-हरियाली पर बल देते हुए कहा कि जल और हरियाली है तो जीवन है.
जल को संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जब तक तालाब, पोखर, पइन और कुआं का जीर्णोद्धार नहीं होगा जल स्तर कायम नहीं रहेगा. कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने संबोधित किया. दनियावां क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जमींदारी बांध के मरम्मती के लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है. माॅनसून से पहले मरम्मती काम पूरा कर लिया जायेगा. सभा को भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, प्रखंड प्रमुख मुनींद्र कुमार पंचायत के मुखिया रेणु कुमारी ने भी संबोधित किया. सभा के शुरू होने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को माला पहना स्वागत किया.
तालाब का निरीक्षण कर जीर्णोद्धार की घोषणा की
फतुहा. शहर के सोनारू आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास स्थित पुराने तालाब का रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर जिलाधिकारी कुमार रवि को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तालाब का जीर्णोद्धार जल्द कराने की घोषणा की और कहा कि जितने भी पुराने तालाब हैं, उनका जीर्णोद्धार किया जायेगा. वहीं उन्होंने तालाब की चारों ओर पार्क बनाने जाने की बात कही. मौके पर जदयू सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष विशन कुमार बिट्टू, जदयू के अनुरोध कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement