फुलवारीशरीफ : हाइ टेंशन की तार की चपेट में आने से एक चोर की जान चली गयी. लोगों ने मानें तो चोर एक अर्ध निर्मित मकान से चढ़कर दूसरे मकान में चोरी करने की फिराक में था, तभी वह ऊपर गुजर रहे हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गया. मामला शुक्रवार की देर रात फुलवारीशरीफ के शिव नारायण चक का है. शनिवार की अहले सुबह अर्ध निर्मित मकान में काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर पानी भरे चैंबर में मृत पड़े युवक पर पड़ी.
BREAKING NEWS
मकान पर चढ़े चोर की करेंट लगने से मौत
फुलवारीशरीफ : हाइ टेंशन की तार की चपेट में आने से एक चोर की जान चली गयी. लोगों ने मानें तो चोर एक अर्ध निर्मित मकान से चढ़कर दूसरे मकान में चोरी करने की फिराक में था, तभी वह ऊपर गुजर रहे हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गया. मामला शुक्रवार की देर रात […]
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान हरनीचक निवासी छोटू (22वर्ष) के तौर पर की. थानेदार रफीकुर्र रहमान ने बताया कि देखने से मालूम हो रहा है कि छोटू की मौत करेंट की चपेट में आने से हुई है. जानकारी के अनुसार रंजेश कुमार के अर्ध निर्मित मकान के पानी भरे चैंबर से छोटू का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की कि चोरी की योजना बनाकर छोटू रंजेश कुमार अर्ध निर्मित मकान से चढ़कर पड़ोस के मकान में घुसने का प्रयास कर रहा था. तभी हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गया. चपेट में आने के दौरान जोर का धमाका भी लोगों को सुनायी दिया था. लेकिन रात होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement