दनियावां : क्षेत्र के मछरियावां गांव के दलित टोले में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन 85 वर्षीय झपसी मोची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करेंगे. इसको लेकर मछरियावां गांव में विकास की ब्यार बह चली. गांव में स्थित मंगल तालाब का कायाकल्प हो गया. सड़कें बन गयी, किसानों के लिए नये 13 ट्रांसफाॅर्मर लग गये.
Advertisement
सीएम के साथ झपसी फहरायेंगे झंडा
दनियावां : क्षेत्र के मछरियावां गांव के दलित टोले में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन 85 वर्षीय झपसी मोची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करेंगे. इसको लेकर मछरियावां गांव में विकास की ब्यार बह चली. गांव में स्थित मंगल तालाब का कायाकल्प हो गया. सड़कें बन गयी, किसानों के लिए नये 13 ट्रांसफाॅर्मर लग गये. […]
नोडल आंगनबाड़ी केंद्र बन गये, हर घर में नल-जल पहुंच गया, तालाब और सड़क किनारे पौधारोपण किया गया, एक सौ वृद्धावस्था पेंशन, सौ शौचालय बन गये, एक सौ बिजली के नये कनेक्शन दिये गये व गांव व खेतों में कवर वाले बिजली तार लग गये. इसको ले ग्रामीणों में तो खुशी है. वहीं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कर रहे झपसी मोची के खुशी का ठिकाना नहीं है. वह कहते हैं कि मैं इस गांव में बैंड पार्टी चलता था.
मेरी झपसी बैंड पार्टी पूरे दनियावां व फतुहा प्रखंड में फेमस थी. खेती भी करते थे. उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे बिनोद और अयोध्या हैं. बड़ा बेटा पेंटर, छोटा दर्जी है. छह पोते और छह पोतियां हैं. बड़े सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री ने हमें झंडोत्तोलन के लिए चुना है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement