27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दलों ने लगायी मानव कतार

पटना : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वाम दलों ने शनिवार को पटना समेत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर मानव शृंखला लगायी. इस दौरान वाम दलों ने कहा कि केंद्र सरकार का काला कानून देश में लागू नहीं होने देंगे.इन्हें वापस लेना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो सड़क से संसद तक लड़ाई होगी. […]

पटना : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वाम दलों ने शनिवार को पटना समेत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर मानव शृंखला लगायी. इस दौरान वाम दलों ने कहा कि केंद्र सरकार का काला कानून देश में लागू नहीं होने देंगे.इन्हें वापस लेना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो सड़क से संसद तक लड़ाई होगी. बुद्ध स्मृति पार्क से शुरू हुई मानव शृंखला में भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य और माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिणी अली भी शामिल हुईं. वहीं, जापलो के नेता भी इसमें शामिल हुए.

नेताओं ने कहा कि हमारी मानव शृंखला में सरकारी पैसे और सरकारी लोगों को नहीं लगाया गया है. कतार में खड़े लोग अपनी मर्जी से हैं. दीपंकर ने कहा कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ देश भर के लोग आक्रोशित हैं. पटना में डेढ़ बजे से ढाई बजे तक बुद्ध पार्क से गांधी मैदान तक मानव शृंखला का निर्माण किया गया.
साथ ही, भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि बिहार भर में मानव शृंखला बनाकर बिहार की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर हमें मंजूर नहीं.
रालोसपा और हम के नेता हुए शामिल
वाम दलों की मानव शृंखला में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कई नेताओं ने भाग लिया. रालोसपा के अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र नाथ के नेतृत्व में शनिवार को बुद्धा स्मृति पार्क के पास मानव कतार बनाया गया.
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री‌ के नेतृत्व में हम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुद्धा स्मृति पार्क के सामने खड़े हुए. मानव कतार में रालोसपा की ओर से भोला शर्मा, सुभाष चंद्रवंशी, संजय मेहता, अशोक कुशवाहा आदि और हम की ओर से अनिल कुमार, दानिश रिजवान, सुरेंद्र कुमार चौधरी, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें