Advertisement
एनएमसी: हॉस्टल के पास हुई लाइट की व्यवस्था
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को भी कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता कॉलेज परिसर व छात्रावास का निरीक्षण किया. प्राचार्य ने बताया कि छात्रावास व आसपास में पर्याप्त लाइटिंग के लिए चार वैपर लाइट लगाने का कार्य कराया गया है. चहारदीवारी को ऊंचा करने […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को भी कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता कॉलेज परिसर व छात्रावास का निरीक्षण किया. प्राचार्य ने बताया कि छात्रावास व आसपास में पर्याप्त लाइटिंग के लिए चार वैपर लाइट लगाने का कार्य कराया गया है.
चहारदीवारी को ऊंचा करने व कंटिले तार लगाने के लिए बीएमआइसीएल के जीएम संजीव रंजन से बातचीत कर ली गयी है. जल्द ही यह कार्य आरंभ हो जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि कंटीले तार लगाने के लिए नापी करायी गयी है.
छात्रावास में अलार्म लगा दिया गया है. अलार्म को बजाते हुए गार्ड वहां पहुंच जायेंगे. छात्राओं के छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाये गये हैं.
छात्रावास के पीछे कूड़ा कर्कट व गंदगी को साफ कराया गया है. पेड़ों की टहनियों को भी काटा गया. प्राचार्य ने बताया कि परचेच कमेटी की मीटिंग के उपरांत गर्ल्स छात्रावास की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य भी करा दिया जायेगा. इसके अलावा सुरक्षा के लिए लिहाज से अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. जिसका आदेश निर्गत कर दिया गया है.
बताते चलें कि रविवार की रात कॉलेज के गर्ल्स छात्रावास की छत पर पीछे के रास्ते एक असामाजिक तत्व के आ जाने की घटना के दो घंटे बाद लड़कों के छात्रावास में भी एक युवक के घुस जाने से नाराज कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को प्राचार्य के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया.उसी के आलोक में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement