Advertisement
पटना : 11 थानों को मिली जमीन, 15 को अनापत्ति का इंतजार
पटना : पटना जिले के 11 भूमि विहीन थानों व ओपी को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है, जबकि 15 थानों को अनापत्ति प्रमाणपत्र का इंतजार है. मंगलवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, रेंज आइजी संजय सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि व अन्य अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक में भूमि चिह्नित कार्य में […]
पटना : पटना जिले के 11 भूमि विहीन थानों व ओपी को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है, जबकि 15 थानों को अनापत्ति प्रमाणपत्र का इंतजार है. मंगलवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, रेंज आइजी संजय सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि व अन्य अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक में भूमि चिह्नित कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही 20 दिनों के बाद फिर से समीक्षा की जायेगी. भूमि मिलने के बाद थाना भवन बनाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
इनको मिली भूमि : गौरीचक थाना, राजीव नगर थाना, मरांची थाना, पंचमहला ओपी, रामकृष्णा नगर थाना, दीदारगंज थाना, आइआइटी अम्हारा ओपी, पीयरपुर थाना, शाहजहांपुर थाना, एनटीपीसी थाना व बाढ़ थाना.
अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश : समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आवास बोर्ड के भवन में कार्यरत कंकड़बाग थाना व अगमकुआं थाना को भूमि हस्तांतरण करने के लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया.
साथ ही एसकेपुरी थाना के लिए 0.50 एकड़ भूमि के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर व अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर स्वीकृति की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. आयुक्त ने बेऊर व कदमकुआं थाना की भूमि के लिए नगर आयुक्त से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने भी निर्देश दिया.
इन थानों के अलावे हवाई अड्डा थाना के लिए पशुपालन विभाग से, आलमगंज थाना के लिए भूमि हस्तांतरण के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने को कहा गया है. समीक्षा बैठक में एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी विनय तिवारी, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, संयुक्त आयुक्त सह सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सुशील कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement