Advertisement
पटना : दवा दुकानदारों की हड़ताल कल से
पटना : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के आह्वान पर पटना सहित बिहार के सभी दवा दुकानदार 22 से 24 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे. इससे राज्य भर के मरीजों को असुविधा हो सकती है. इसको देखते हुए राज्य सरकार भी आवश्यक तैयारियों में जुट गयी है. मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए होगी […]
पटना : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के आह्वान पर पटना सहित बिहार के सभी दवा दुकानदार 22 से 24 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे. इससे राज्य भर के मरीजों को असुविधा हो सकती है. इसको देखते हुए राज्य सरकार भी आवश्यक तैयारियों में जुट गयी है.
मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए होगी तैयारी : इस बंदी को लेकर सोमवार को राज्य औषधि नियंत्रक ने सभी सहायक औषधि नियंत्रकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. इसको लेकर जारी एक पत्र में कहा गया है कि बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे बिहार में थोक एवं खुदरा दवा विक्रेता 22 से 24 जनवरी तक हड़ताल पर रहने और आकस्मिक सेवा बाधित करने की चेतावनी दी गयी है. इस हड़ताल से राज्य के सभी जिलों में मरीजों को प्रभावित होने की संभावना है. एेसे में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक व जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये.
एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी दोहरायी
वहीं, बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने बयान जारी कर मांगें नहीं माने जाने पर पूर्व निर्धारित हड़ताल पर जाने का निर्णय बरकरार रखने की चेतावनी दी है. एसोसिएशन ने कहा कि फार्मासिस्ट समस्या का जब तक सरकार द्वारा समाधान नहीं हो जाता है, तब तक पूर्व की स्थिति को बहाल रखा जाये व विभाग द्वारी जारी किये गये सभी लाइसेंसधारी के साथ निरीक्षण के दौरान विभागीय उत्पीड़न व शोषण बंद हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement