34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आठ सीटों के चुनाव की सरगर्मी हुई तेज

पटना : विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन की आठ सीटों के होनेवाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों का जिला दौरा आरंभ हो गया है. मकर संक्रांति के बाद इनके संपर्क अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. विधान परिषद की आठ सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में राज्य के 38 में से 30 जिलों के […]

पटना : विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन की आठ सीटों के होनेवाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों का जिला दौरा आरंभ हो गया है. मकर संक्रांति के बाद इनके संपर्क अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. विधान परिषद की आठ सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में राज्य के 38 में से 30 जिलों के मतदाताओं के बीच संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी को सबसे अधिक 14 जिलों में प्रचार-प्रसार करना है.

इस बार के चुनाव में कई सीटोें पर नये उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की संभावना है.विधान परिषद की आठ सीटों का कार्यकाल भी मई, 2020 में पूरा हो रहा है. इनमें चार शिक्षक निर्वाचन और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य शामिल हैं.
स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों का विस्तार व मतदाता
1. पटना स्नातक (जिला – पटना, नालंदा,
नवादा) : मतदाता- कुल- 118747, पुरुष- 90178, महिला- 28565, अन्य- 04, बूथ- 120 .
2. तिरहुत स्नातक (जिला- मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली) : मतदाता- कुल-86908 , पुरुष- 62579, महिला- 24322, अन्य- 07, बूथ- 89 .
3. दरभंगा स्नातक(जिला- बेगूसराय, दरभंगा,मधुबनी व समस्तीपुर) : मतदाता- कुल- 90093, पुरुष- 67963, महिला-
22105, अन्य- 25, बूथ- 102 .
4. कोसी स्नातक (जिला- अररिया, बांका, भागलपुर, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, शेखपुरा और सुपौल) : मतदाता- कुल- 101362, पुरुष- 78192, महिला- 23161 , अन्य- 09, बूथ- 163 .
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
1. पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- (जिला- नालंदा, नवादा, पटना) : मतदाता- कुल- 9923, पुरुष- 7092, महिला- 2830, अन्य- 01, बूथ- 80 .
2. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (जिला- गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण व सीवान) : मतदाता- कुल- 10351, पुरुष- 8571, महिला- 1780, अन्य- 00, बूथ- 102 .
3. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ( जिला- मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व
वैशाली) : मतदाता- कुल- 8477,
पुरुष- 6540, महिला- 1936, अन्य- 01, बूथ- 58 .
4. दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (जिला- बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर) : मतदाता- कुल- 11911, पुरुष- 9737, महिला- 2172, अन्य- 02, बूथ- 99.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें