पटना : विधानसभा चुनाव के पहले बिहार मेंसत्ताधारीदल जदयू और मुख्यविपक्षी पार्टी राजद के बीच लगातार पोस्टर वार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार कोराजधानी पटनामें कई जगहों पर एक नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी पर जोरदार हमला किया है. हालांकि, उक्त पोस्टर किसने जारी किया है इस बात का उल्लेख पोस्टर में नहीं किया गया है.
उक्त पोस्टर में लालू प्रसाद की ससुराल व राबड़ी देवी के मायके सेलर कलाको लालटेन युग से जोड़ते हुए तंज कसा गया है. बताया गया है कि सेलर कला गांव में अब 22-23 घंटे बिजली की सप्लाई रहती है.नीतीश सरकार केशासनकाल के दौरानप्रदेश मेंकियेगये विकास को आंकड़ों में दर्शाया गया है.