Advertisement
पटना : निगमकर्मियों ने बांकीपुर अंचल का किया घेराव
पटना : लंबित मांगों को लेकर निगमकर्मियों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया. कर्मियों ने वादाखिलाफी, बकाया राशि भुगतान, 10 साल से काम करनेवाले की सेवा नियमित करने, इपीएफ कटौती का प्रमाण देने सहित 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन व कार्यालय का घेराव किया. पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर […]
पटना : लंबित मांगों को लेकर निगमकर्मियों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया. कर्मियों ने वादाखिलाफी, बकाया राशि भुगतान, 10 साल से काम करनेवाले की सेवा नियमित करने, इपीएफ कटौती का प्रमाण देने सहित 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन व कार्यालय का घेराव किया.
पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास, उपाध्यक्ष डॉ अशोक प्रभाकर, संगठन सचिव मिथिलेश कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गंगा पासवान, गिरिजा देवी, एतवारी देवी, कंचन देवी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कर्मियों को संबोधित किया.
नंद किशोर दास ने बताया कि 16 को नूतन राजधानी अंचल, 17 को पाटलिपुत्र अंचल में प्रदर्शन किया जायेगा.
कंकड़बाग अंचल में संविदा पर कार्यरत चालकों ने चार माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में काम ठप किया. चालकों ने कचरा उठाने वाली गाड़ियों का परिचालन ठप रखा. इससे कचरा का उठाव दो-तीन घंटे बाधित रहा. बाद में चालकों को वेतन मिलने का आश्वासन मिलने के बाद काम शुरू हुआ. मिली जानकारी के अनुसार निगम में आउटसोर्सिंग से संविदा पर चालकों की तैनाती की गयी है. निगम ने एजेंसी इंप्रेशन को राशि दी. लेकिन, एजेंसी ने भुुगतान नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement