Advertisement
सीबीएसइ ने मांगी अटेंडेंस शीट देर से जारी होगा एडमिट कार्ड
पटना : 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसइ ने सभी स्कूलों से अटेंडेंस की रिपोर्ट मांगी है. अब तक कई स्कूलों ने अटेंडेंस शीट बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराया है. इस कारण एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हो सका है. एडमिट कार्ड जारी होने में लेट भी हो सकता है. […]
पटना : 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसइ ने सभी स्कूलों से अटेंडेंस की रिपोर्ट मांगी है. अब तक कई स्कूलों ने अटेंडेंस शीट बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराया है.
इस कारण एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हो सका है. एडमिट कार्ड जारी होने में लेट भी हो सकता है. बोर्ड ने साफ कह दिया है कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.
एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों का जारी होगा, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी. इससे कम उपस्थिति वालों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. सीबीएसइ के इस पत्र के बाद से स्कूल प्रशासन से लेकर स्टूडेंट्स भी परेशान हैं. कई स्कूलों ने अब तक अटेंडेंस शीट बोर्ड को नहीं सौंपी है. इस कारण एडमिट कार्ड जारी होने में देरी हो सकती है.
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि स्कूलों को अटेंडेंस की प्रति उपलब्ध कराने के बाद मिलान किया जायेगा. कम उपस्थिति वालों से पांच कारण भी मांगा गया है. स्कूलों को यह भी बताना है कि स्टूडेंट्स किन पांच कारणों से उपस्थित नहीं हो पाये.
20 तक रेगुलर का एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद
परीक्षा नियंत्रक ने संकेत दिया है कि जनवरी अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेगुलर छात्रों का एडमिट कार्ड 20 जनवरी तक और प्राइवेट परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड महीने के अंत में जारी किया जायेगा.
बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की अंतिम सूची और रोल नंबर स्कूल को भेज दिया है. रेगुलर छात्रों का एडमिट कार्ड स्कूलों को भेजा जायेगा. प्राइवेट छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement