पटना सिटी : कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में आयोजित लुइब्रेल की 211वीं स्मृति सप्ताह के समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है. दिव्यांगों को नौकरी में मिलने वाले आरक्षण तीन से बढ़ा चार फीसदी व नामांकन में भी पांच फीसदी की गयी है. आवेदन शुल्क भी एक चौथाई देना पड़ता है.
Advertisement
दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने को हो रहा कार्य : उपमुख्यमंत्री
पटना सिटी : कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में आयोजित लुइब्रेल की 211वीं स्मृति सप्ताह के समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है. दिव्यांगों को नौकरी में मिलने वाले आरक्षण तीन से बढ़ा चार फीसदी व […]
प्रतियोगिता परीक्षा में उम्र सीमा दस वर्ष व सीमित में पांच वर्ष की छूट दी जा रही है. दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए परीक्षा में लिखने के लिए उनसे एक दर्जा नीचे के श्रुति लेखक को प्रति पाली एक सौ रुपये की राशि व बीस मिनट का अधिक समय दिया जाता है. दृष्टिबाधितों के लिए तीन विद्यालय पटना, दरभंगा व भागलपुर में संचालित हैं.
इन विद्यालय में नये भवन का निर्माण व व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. विद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षकों व कर्मियों के मानदेय भी 25 जून से बढ़ोतरी की गयी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में आइ बैंक का निर्माण हो रहा है. एनएमसीएच में भी एक दो माह में आरंभ हो जायेगा.
ऐसे में नेत्रदान व अंगदान के लिए भी लोगों को जागरूक करें. दधीचि देह दान समिति के चिकित्सकों ने इस विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों की स्क्रीनिंग कर चार बच्चों को चिह्नित किया है. जिसमें दो का नेत्र प्रत्यारोपण संभव है.
दृष्टि मिलना इनके लिए सुखद होगा. बिहार नेत्रहीन परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में निशक्ता आयुक्त शिवाजी कुमार, दिव्यांगजन सशक्तीकरण के निदेशक राजकुमार, संगीता अग्रवाल, डॉ राजीव गंगौल ने भी अपने विचार रखे. अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह व संचालन उपाध्यक्ष प्रो आनंद मूर्ति ने किया.
आयोजन में परिषद के महासचिव विजय कुमार सिंह ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि सरकार विद्यालय के विकास में मदद करें. झारखंड में स्थित एक मात्र विद्यालय का संचालन एनजीओ करती है, लेकिन विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों को वेतन सरकार देती है. यह व्यवस्था इस विद्यालय में भी हो. कार्यक्रम का समापन राजश्री दयाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
प्रभारी योजना को साकार कर रही सरकार : रविशंकर
पटना सिटी : केंद्रीय कानून एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टीसीआइएल देश व्यापी प्रभावकारी योजना को साकार कर रही है. इसी के तहत देशभर में एक लाख 30 हजार ग्रामीण डाकघर को डिजिटल बैंक बनाया गया. पुरातत्व स्मारक के विकास के लिए भी कार्य कर रही है. बिहार के 33 जिला अस्पतालों में नवजात शिशु की देखभाल के लिए केंद्र स्थापित किया गया. इसके अलाव भी अन्य कार्य कर रही है.
यह सौभाग्य है कि मर्ची के इस गांव में सूर्य मंदिर तालाब के विकास और सीढ़ी निर्माण, परिधान कक्ष, प्रसाधन कक्ष एवं शौचालय के निर्माण व सोलर स्ट्रीट लगाने का कार्य कर रही है. यह बात शनिवार को मंत्री ने मरची गांव में सूर्य मंदिर तालाब के विकास कार्य की नींव रखते हुए कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement