पटना : राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पुड्डुचेरी ने पहली पारी में शशांक (71 रन) व सिराज (69 रन) के अर्धशतक से छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिये हैं. मैच के चायकाल के बाद बिहारी गेंदबाज फॉर्म में लौटे और पहले दिन का खेल खत्म होने तक पुडुचेरी को 182 रनों पर रोक दिया. चायकाल तक पुड्डुचेरी का एक विकेट पर 108 रन था. इसके बाद आमोद यादव ने कहर बरपाया और पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बिहार की वापसी करायी.
Advertisement
आमोद के झटके के बाद लड़खड़ायी पुड्डुचेरी की टीम, 182 पर गिरे 6 विकेट
पटना : राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पुड्डुचेरी ने पहली पारी में शशांक (71 रन) व सिराज (69 रन) के अर्धशतक से छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिये हैं. मैच के चायकाल के बाद बिहारी गेंदबाज फॉर्म में लौटे और […]
मैदान गीला होने के कारण काफी देर से शुरू हुए इस मैच में पुड्डुचेरी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उसकी शुरुआत खराब रही. अनुज राज ने मोहनरगहुल को पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर दिया.
इसके बाद सलामी बल्लेबाज शशांक और कप्तान श्रीराज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दोनों के बीच 143 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. इस जोड़ी को तोड़ा आमोद यादव ने शशांक को शशांक उपाध्याय के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा. पुड्डुचेरी के शशांक ने 154 गेंदों में 12 चौका व 1 छक्का की मदद से 71 रन बनाये.
शशांक के आउट होते ही पुड्डुचेरी की टीम लड़खड़ा गयी. इसके बाद कप्तान श्रीराज भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये. आमोद यादव ने इन्हें निशित के हाथों कैच करवा. वह 69 रन बना कर आउट हुए. पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तहमिज 14 और सबरी एस एक रन बना कर खेल रहे है. बिहार की ओर से अनुज राज ने 20 रन देकर एक, आमोद यादव ने 58 रन देकर चार, परमजीत सिंह ने 31 रन देकर एक विकेट चटकाये.
संक्षिप्त स्कोर
पुड्डुचेरी की पहली पारी : 182/6, 68 ओवर, शशांक 71 रन, सिराज 69 रन, आर्यन बांगर 08 रन, तहमिज नाबाद 14 रन, साबरी नाबाद नाबाद 01 रन, अतिरिक्त 19 रन, आकाश राज 20/1, आमोद यादव 58/4, परमजीत सिंह 31/1.
रिहर्सल परेड शुरू, 24 तक चलेगी
गणतंत्र दिवस को लेकर रिहर्सल परेड शनिवार से गांधी मैदान में शुरू हो गयी. सेना व अर्ध सैनिक बलों समेत कुल 19 कंपनियों ने रिहर्सल परेड में हिस्सा लिया. यह रिहर्सल परेड 24 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद यह परेड 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जायेगी.
गणतंत्र दिवस : दर्शक दीर्घा की तरफ होगी दोहरी बैरिकेडिंग
पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान में बैरिकेडिंग और वाॅच टावर का निर्माण 20 जनवरी तक पूरा कर लेना है. गैलरी के चारों ओर दर्शकों की तरफ से लोहे की जाली व दोहरी बैरिकेडिंग बनेगी, ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति परेड ग्राउंड में प्रवेश न करने पाये.
शनिवार को आम व्यक्तियों के लिए सामान्य प्रवेश बंद कर दिया गया है. जबकि मॉर्निंग वॉक भी 23 जनवरी से बंद हो जायेगा. गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक की.
इस दौरान कई निर्देश दिये गये. संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि गांधी मैदान में अस्थायी थाना बनाया जाये. इसमें दो पदाधिकारी और आठ सुरक्षा बल की तैनाती हो. समारोह के लिए गांधी मैदान में कार्य करने वाले सभी सरकारी कर्मियों को फोटो पहचान पत्र निर्गत होंगे. 20 जनवरी तक गांधी मैदान में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लेंगे.
16 जनवरी से झांकियों का होगा निर्माण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 17 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी. 16 जनवरी से झांकी निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. प्रमंडली आयुक्त ने एसएसपी को हर झांकी के साथ एक पुलिस जवान 16 जनवरी से ही तैनात करने के लिए कहा है. झांकियों की ऊंचाई 15 फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए. गांधी मैदान में संसाधन युक्त एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष 24 जनवरी से संचालित होगा.
गांधी मैदान में ठेले-
खोमचे वालों का प्रवेश बंद : प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि गांधी मैदान की सफाई शुरू कर दें. गाय, भैंस व अन्य जानवर के प्रवेश को रोका जाये. साथ ही ठेले वालों व मूंगफली आदि बेचने वालों को भी मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जाये. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में स्थित सभी वाटर हाइड्रेंट्स और नलों को चालू करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement