31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में गायब मिले कई डॉक्टर और कर्मचारी, रोकी गयी हाजिरी

पटना सिटी : देखिए, दस बजे से शाम पांच बजे तक ड्यूटी करनी है. छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, यह सुनिश्चित करना होगा, नहीं तो विभागीय कार्रवाई होगी. शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कुछ इसी अंदाज में कॉलेज का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश विभाग के विभागाध्यक्षों, […]

पटना सिटी : देखिए, दस बजे से शाम पांच बजे तक ड्यूटी करनी है. छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, यह सुनिश्चित करना होगा, नहीं तो विभागीय कार्रवाई होगी. शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कुछ इसी अंदाज में कॉलेज का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश विभाग के विभागाध्यक्षों, चिकित्सकों, कर्मियों को दिया. प्राचार्य सुबह साढ़े दस बजे कॉलेज में निरीक्षण के लिए निकले.

प्राचार्य ने इस दौरान एनाटॉमी विभाग, फार्मा क्लोजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग, बायो केमिस्ट्री विभाग, पीएसएम, फोरेंसिक विभाग व फिजियोलॉजी विभाग के साथ अन्य नॉन क्लिनिकल विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्राचार्या ने पाया कि अधिकतर विभागों में कर्मी, डॉक्टर समेत अन्य लोग गायब हैं. हालांकि प्राचार्य के द्वारा निरीक्षण की सूचना मिलते ही विभागों में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों में हडंकप मच गया. चिकित्सक व कर्मी भागते-दौड़ते हुए कॉलेज पहुंचे.
लेकिन प्राचार्य ने उपस्थिति पंजी अपने कार्यालय कक्ष में मंगा कर हाजिरी बनाने से रोक दिया. प्राचार्या ने बताया कि चिकित्सकों व कर्मियों को हिदायत दी गयी है कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक की कार्यावधि में उपस्थिति सुनिश्चित करें, साढ़े दस बजे तक हर स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
नहीं तो गायब मिलने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी. यही व्यवस्था शाम तक कायम रहे, समय से पहले विभाग छोड़ कर जाने पर कार्रवाई होगी. प्राचार्य ने बताया कि चिकित्सकों को हिदायत दी गयी है कि वो विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करें.
आधा दर्जन बगैर सूचना के थे गायब, 25 से 30 पहुंचे लेट
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की ओर से निरीक्षण के दौरान लगभग 25 से 30 डॉक्टर व कर्मी लेट अस्पताल पहुंचे. वहीं आधा दर्जन से अधिक कर्मी व डॉक्टर बिना सूचना के गायब मिले. प्राचार्य ने बताया कि बगैर सूचना के गायब डॉक्टरों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. कर्मियों व डॉक्टरों को हिदायत दी गयी है कि वो कार्य प्रणाली में सुधार कर लें, नहीं तो कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें