पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में सबकुछ ठीक नहीं है. नवनिर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष राकेश तिवारी और सचिव संजय कुमार की अंदरूनी खींचतान अब बाहर आने लगी है. चुनाव के बाद होनेवाली पहली वार्षिक आम सभा की बैठक को लेकर दोनों के बीच मतभेद हैं. बीसीए सचिव संजय कुमार ने बुधवार को पटना में हुए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वार्षिक आम सभा की बैठक पटना में 31 जनवरी को होगी, जिसमें वहीं जिला संघों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिन्हें 2019 में पावापुरी में हुए एजीएम में हिस्सा लेने दिया गया था.
Advertisement
बीसीए अध्यक्ष ने आरा व सचिव ने पटना में बुलायी 31 को एजीएम
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में सबकुछ ठीक नहीं है. नवनिर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष राकेश तिवारी और सचिव संजय कुमार की अंदरूनी खींचतान अब बाहर आने लगी है. चुनाव के बाद होनेवाली पहली वार्षिक आम सभा की बैठक को लेकर दोनों के बीच मतभेद हैं. बीसीए सचिव संजय कुमार ने बुधवार को पटना में हुए […]
इधर अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बुधवार को इमेल के माध्यम से यह सूचना दी है कि संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक 31 जनवरी को आरा के होटल आदित्य इन में बुलायी गयी है. इस संबंध में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को तीन जनवरी को इमेल के माध्यम से सूचित कर दिया था.
वहीं जिलों के विवादों के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है. इस रिपोर्ट में आठ जिलों भोजपुर : कुमार अरविंद (अब नहीं), गया : संजय कुमार सिंह (सचिव), बेगूसराय : राजीव कुमार, लखीसराय : अजय नारायण शर्मा, बक्सर : सुरेश अग्रवाल, मुजफ्फरपुर : रवि किरण, सीतामढ़ी : मनोज कुमार सिंह और मधुबनी : विमल कुमार सिंह की नेतृत्व वाली कमेटी को मान्यता दे दी है.
वहीं कटिहार, किशनगंज, वैशाली, पश्चिम चंपारण और अन्य विवादित जिला संघों का मामला 10 जनवरी तक सुलाझाने की बात अध्यक्ष द्वारा बतायी गयी है. हालांकि अध्यक्ष द्वारा जारी सूची पर तीन सदस्यीय कमेटी में शामिल जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह का हस्ताक्षर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement