पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पार्टी विधायक तेज प्रताप यादव ने जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस एवं आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, जेएनयू में गोडसे के वंशजों ने ज्ञान, शील और एकता का परिचय देते हुए छात्रों के ऊपर जानलेवा हमला किया है. छात्रों के ऊपर डंडे बरसाने वाली दिल्ली पुलिस अगर इन दंगाइयों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं कर सकती है तो खाकी वर्दी त्याग कर संघ के शाखा में ड्यूटी करे.
जेएनयू में गोडसे के वंशजों ने ज्ञान, शील और एकता का परिचय देते हुए छात्रों के ऊपर जानलेवा हमला किया है। छात्रों के ऊपर डंडे बरसाने वाली दिल्ली पुलिस अगर इन दंगाइयों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं कर सकती है तो ख़ाकी वर्दी त्यागकर संघ के शाखा में ड्यूटी करे।#StayStrongJNU
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 8, 2020

