18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की स्वीटी बनी अंतरराष्ट्रीय यंग प्लेयर ऑफ द इयर, बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि

पटना : विश्व रग्बी फेडरेशन ने बिहार के पटना जिले के नवादा गांव की रहनेवाली रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी को इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द इयर-2019 चुना है. वर्ल्ड रग्बी द्वारा जारी वर्ष 2019 के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में ही एशियन यूथ व सीनियर […]

पटना : विश्व रग्बी फेडरेशन ने बिहार के पटना जिले के नवादा गांव की रहनेवाली रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी को इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द इयर-2019 चुना है. वर्ल्ड रग्बी द्वारा जारी वर्ष 2019 के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में ही एशियन यूथ व सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब स्वीटी कुमारी ने जीता था.

इंटरनेशनल यंग प्लेयर श्रेणी में दस देशों से एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों के नामों की अनुशंसा विभिन्न देशों ने की थी, जहां इस कैटेगरी के लिए अनुशंसित सभी खिलाड़ियों के कैरियर की शुरुआत क्लब या स्कूलों से हुई और सबों ने रग्बी खेल में एक बड़ा प्रभाव डाला, लेकिन केवल स्वीटी ने टीम बनाने के बाद इस खेल की शुरुआत की. इस कारण ही स्वीटी अन्य नामांकित खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और यह खिताब इसके नाम रहा.
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में खेल सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित बिहार के बाढ़ की रहने वाली स्वीटी पूर्व में एथलीट थी, जिसे रग्बी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने एथलेटिक्स की एक प्रतियोगिता में स्वीटी को दौड़ लगाते हुए देखा और सुझाव दिया कि वह एक बार रग्बी को आजमाये. इसी सुझाव और प्रेरणा से स्वीटी ने रग्बी खेल को न सिर्फ चुना बल्कि एक टीम भी तैयार किया.
स्वीटी की इस उपलब्धि पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह (आइएएस), मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक (आइएएस), छात्र व युवा कल्याण निदेशक डॉ संजय सिन्हा (आइएएस), खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह बिष्ट (आइपीएस), बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी, पटना संजय कुमार, संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति, कोषाध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ, मुकेश कुमार सिंह, गौतम प्रताप सिंह व अन्य बधाई दी है.
एशिया रग्बी में शानदार प्रदर्शन का इनाम
2019 में लगातार एशिया में रही टॉप स्कोरर
स्वीटी का खेल शुरू से ही प्रभावी था, मगर 2019 में उन्होंने अपने खेल से पूरी दुनिया को प्रभावित किया. एशिया सेवेंस एंड फिफ्टिीन साइड रग्बी चैंपियनशिप में उसने तो कमाल ही कर दिया. एशिया रग्बी द्वारा महाद्वीप के सबसे तेज खिलाड़ी के रूप में उभरी स्वीटी के विस्फोटक गति और शक्ति के परिणामस्वरूप भारत के अधिकांश सेवंस टूर्नामेंटों में उसका शीर्ष स्कोरिंग रहा.
2019 में वह एशिया में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहीं. अपने दो उत्कृष्ट स्कोरिंग मैच में से एक में सिंगापुर के खिलाफ भारत को अपनी पहली टेस्ट मैच की जीत दिलवायी. एशिया के बाहर खेलने की भारत की उम्मीदें सीमित हैं मगर स्वीटी ने एक नयी उम्मीद जगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें