पटना : खराब ताले की चाबी बनाने के नाम पर घरों में चोरी करने वाले राजेश सिंह चावला और कमल सिंह चावला को मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की पुलिस भी खोज रही थी. इन राज्य में इन लोगों ने दो दर्जन से अधिक घरों में चोरी की है. वहां से फरार होने के बाद इन लोगों ने पटना को अपना ठिकाना बनाया और घरों में चोरी करने लगे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ. रविवार को दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया जायेगा.
Advertisement
चाबी वाले युवकों को खोज रही थी दो राज्यों की पुलिस
पटना : खराब ताले की चाबी बनाने के नाम पर घरों में चोरी करने वाले राजेश सिंह चावला और कमल सिंह चावला को मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की पुलिस भी खोज रही थी. इन राज्य में इन लोगों ने दो दर्जन से अधिक घरों में चोरी की है. वहां से फरार होने के बाद […]
चोरी के आरोप में राजेश व कमल को पीरबहोर थाने की पुलिस ने 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एक साल बाद दोनों रिहा हुए और फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे.
इतना ही नहीं पटना के फुलवारीशरीफ, सचिवालय, पीरबहोर, कदमकुआं व अगमकुआं आदि पांच थानों में इनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. मीडिया में खबर छपने के बाद अगले दिन आधा दर्जन से अधिक लोग पाटलिपुत्र थाना पहुंचे और दोनों के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया. गोविंद मित्रा रोड के रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले घर में खराब ताला बनाने के नाम पर अंदर घुसे और बाद में नकद व जेवरात लेकर फरार हो गये.
पाटलिपुत्र थाना के प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की पुलिस इन दोनों आरोपितों को खोज रही है. पटना के पांच से अधिक थानों में इनके खिलाफ पहले से एफआइआर दर्ज है. पीरबहोर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में दोनों आरोपित पहले जेल भी जा चुके हैं. इनके गैंग के बाकी सदस्यों की तलाशी की जा रही है. संदेह है कि दोनों कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement