Advertisement
पटना : चाबी वाला बन कर घर में घुसे, मंगलसूत्र सहित कई जेवरात पर हाथ किया साफ
एमपी के दो शातिर चोर पटना में गिरफ्तार पटना : घरों में डुप्लीकेट चाबी बनाकर ताला खोलने वाले दो शातिर चोरों को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों मध्य प्रदेश के बडवाना जिले के रहने वाले हैं. दरअसल मकान नंबर 152 इंदिरा नगर की रहने वाली अनिता देवी […]
एमपी के दो शातिर चोर पटना में गिरफ्तार
पटना : घरों में डुप्लीकेट चाबी बनाकर ताला खोलने वाले दो शातिर चोरों को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों मध्य प्रदेश के बडवाना जिले के रहने वाले हैं. दरअसल मकान नंबर 152 इंदिरा नगर की रहने वाली अनिता देवी नाम की एक महिला के गोदरेज अलमारी की चाबी गुम हो जाने के बाद वह डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए दो चाबी वाले से संपर्क किया. दोनों चोर महिला के घर पहुंचे और अलमारी का डुप्लीकेट चाबी बनाकर अंदर रखे सोने व चांदी के जेवरात व कपड़े चुराकर भागने लगे. महिला की नजर पड़ी तो वह चिल्लाने लगी, आवाज सुन पड़ोसी पहुंचे और गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले सौंप दिया.
पानी पीने के लिए महिला को रूम से बाहर भेजा : चाबी वाला बन कर घरों में घुसे दोनों चोरों ने मकान में जाते ही वस्तुस्थिति को भाप लिया व जेवरात चुराने का दांव पेच लगाने लगा. अलमारी खोलने से पहले दोनों ने महिला को प्यास लगने का बहाना बनाकर पानी के लिए भेजा. जैसे ही महिला पाने लाने गयी चोरों ने अलमारी खोल अंदर रखे जेवरात चुरा लिये. पीड़िता की मानें, तो जब वह रूम से बाहर निकली उस दौरान एक परिचित का फोन आ गया था इससे अंदर आने में थोड़ा समय लगा व मौका का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ कर लिया. बीच-बीच में कभी सरसों तो कभी केरोसिन का तेल मांग रहे थे.
किराये का रूम लेकर करते हैं चोरी : चोरों ने बताया कि वह पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित किराये के मकान में रहते हैं. शुरुआती समय में वह फुटपाथ में एक छतरी के नीचे अपना दुकान लगाते थे और खराब ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाते थे. धीरे-धीरे वह लोगों के घर में जाने लगे और ताले की चाबी बनाने का काम करने लगे. घर में जाते ही वह मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे, पुलिस ने इनके पास से सोने का मंगलसूत्र, झुमका, टीका, चांदी के पायल, मोबाइल आदि बरामद किये.
घर में गोदरेज अलमारी का चाबी बनाने के नाम में घुसे दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें एक हरियाणा का तो दूसरा पंजाब कर रहने वाला है. चाबी बनाने के नाम पर यह घर में घुस चोरी की घटना को भी अंजाम देते थे. महिला के शिकायत के बाद गिरफ्तार दोनों चोर को जेल भेज दिया गया.
कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी पाटलिपुत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement