Advertisement
पटना : निजी नर्सिंग स्कूलों में सरकारी कोटे से नामांकन का रास्ता साफ
प्रधान सचिव ने निजी नर्सिंग स्कूलों के प्रबंधकों के साथ की बैठक पटना : राज्य के निजी नर्सिंग स्कूलों में सरकारी कोटे से भेजी गयी छात्राओं के नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में निजी नर्सिंग स्कूलों के निदेशक व […]
प्रधान सचिव ने निजी नर्सिंग स्कूलों के प्रबंधकों के साथ की बैठक
पटना : राज्य के निजी नर्सिंग स्कूलों में सरकारी कोटे से भेजी गयी छात्राओं के नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में निजी नर्सिंग स्कूलों के निदेशक व प्राचार्यों ने नामांकन को लेकर सहमति जता दी है. राज्य के मान्यताप्राप्त 96 एएनएम और 45 जीएनएम स्कूलों की आधी सीटों पर सरकारी कोटे के तहत नामांकन किया जाना है.
मान्यता प्राप्त निजी एएनएम व जीएनएम स्कूलों में कुल 6256 सीटें हैं, जिनमें 3128 सीटों पर राज्य सरकार के कोटे से नामांकन किया जायेगा.
समस्याओं के निराकरण का दिया गया आश्वासन : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा निजी नर्सिंग स्कूलों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. कुछ संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों का नामांकन किया जा चुका है, जबकि कुछ अपनी आशंकाओं को लेकर नामांकन नहीं ले रहे थे. प्रधान सचिव ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. बैठक में राज्य के निजी नर्सिंग स्कूलों में सरकारी कोटे से होनेवाले नामांकन शुल्क को लेकर भी चर्चा हुई.
जल्द ही शुल्क का किया जायेगा निर्धारण
विभाग द्वारा बताया गया कि जल्द ही नर्सिंग स्कूलों के शुल्क का निर्धारण कर दिया जायेगा. राज्य में 96 एएनएम स्कूल हैं, जिनके पास कुल 3890 सीटें हैं. इनमें से 1945 सीटों पर सरकारी कोटे के माध्यम से छात्राओं का नामांकन किया जाना है. इसी प्रकार राज्य में निजी क्षेत्र में कुल 45 जीएनएम स्कूल हैं. इनके पास कुल 2366 सीटें हैं. इनमें से अब 1183 सीटों पर सरकारी कोटे से भेजी गयी छात्राओं का नामांकन होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement