36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एसएसपी ने बेऊर और फुलवारी जेल में अपराधियों से की पूछताछ

पीरबहोर, गांधी मैदान व कदमकुआं इलाके में गुरुवार की रात किया था औचक निरीक्षण पटना : एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा शुक्रवार को बेऊर व फुलवारी जेल के साथ ही दीघा, पाटलिपुत्र, श्रीकृष्णापुरी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने बेऊर व फुलवारी जेल में बंद नौबतपुर, विक्रम व बिहटा के 22 अपराधियों से […]

पीरबहोर, गांधी मैदान व कदमकुआं इलाके में गुरुवार की रात किया था औचक निरीक्षण
पटना : एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा शुक्रवार को बेऊर व फुलवारी जेल के साथ ही दीघा, पाटलिपुत्र, श्रीकृष्णापुरी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने बेऊर व फुलवारी जेल में बंद नौबतपुर, विक्रम व बिहटा के 22 अपराधियों से मुलाकात की और आमने-सामने बात की.
इसके साथ ही एसएसपी ने अपराधियों का पूरा परिचय लिया और उनके आपराधिक वारदातों की जानकारी ली. इतना ही नहीं एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि जमानत पर छूटने के बाद किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात में अगर शामिल पाये गये तो उनकी खैर नहीं. इसके पूर्व एसएसपी नौबतपुर थाना पहुंचे और वहां से तमाम अपराधियों की लिस्ट ली.
इसके साथ ही जमानत पर छूटने वाले अपराधियों को थाना पर बुलाया गया. कुछ अपराधी इलाका छोड़ चुके थे. जिसके कारण उनके परिजनों को बुलाया गया और एसएसपी ने उनसे मुलाकात की. एसएसपी ने परिजनों को यह बताया कि उन्हें तत्काल नौबतपुर थाना पर आने की जानकारी दी जाये. नौबतपुर व अन्य इलाकों के कुछ अपराधी गायघाट रिमांड होम में भी हैं. उनसे भी एसएसपी मिलने जायेंगे. जेल से निकलने के बाद एसएसपी देर रात दीघा थाना पहुंचे और वहां लंबित केसों के संबंध में जानकारी ली. मछली व्यवसायी से हुए तीन लाख की लूट मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इसके बाद एसएसपी पाटलिपुत्र व श्रीकृष्णापुरी थाने पहुंचे और वहां भी पूर्व के केसों में हुए अनुसंधान की समीक्षा की.
एसएसपी का पूरा ध्यान बिहटा, नौबतपुर इलाके की ओर है. क्योंकि इन इलाकों में अपराध हमेशा चरम पर रहता है. कुख्यात मनोज सिंह व माणिक सिंह अभी भी उस इलाके में अपना गैंग चला रहे हैं. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने जेल के अंदर कैदियों से मुलाकात की और उनके संबंध में पूरी जानकारी ली. गुरुवार की देर रात एसएसपी ने गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं और कोतवाली थाना का औचक निरीक्षण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें