पटना : इंद्रपुरी शिव मंदिर रोड में पिछले एक सप्ताह से जमा पानी के कारण लाखों की आबादी परेशान है. सड़क पर जलजमाव होने से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. जलजमाव के कारण महिलाओं व बच्चों को आना-जाना मुश्किल सा हो गया है.
Advertisement
इंद्रपुरी में जलजमाव से लाखों की आबादी परेशान
पटना : इंद्रपुरी शिव मंदिर रोड में पिछले एक सप्ताह से जमा पानी के कारण लाखों की आबादी परेशान है. सड़क पर जलजमाव होने से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. जलजमाव के कारण महिलाओं व बच्चों को आना-जाना मुश्किल सा हो गया है. इसके बावजूद निगम प्रशासन को कोई सुध नहीं है. आर […]
इसके बावजूद निगम प्रशासन को कोई सुध नहीं है. आर ब्लॉक-दीघा सड़क निर्माण के कारण इंद्रपुरी का सर्विस लेन पिछले एक माह से बंद है. ऐसे में इंद्रपुरी सहित आसपास के रहनेवाले लोग इंद्रपुरी शिव मंदिर रोड से होते हुए आर ब्लॉक-दीघा नये सड़क पर पहुंचते हैं. हजारों वाहनों का आना-जाना इस रोड से होता है.
नाला जाम से परेशानी : आर ब्लॉक-दीघा नये सड़क निर्माण से मुहल्ले के अंदर का मुख्य नाला कई जगहों से जाम हो चुका है. पहले नाले का पानी सर्विस लेन की बगल में बने नाले से बहता था. अभी जाम होने से नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है. इससे घुटने भर पानी जमा हो गया. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
पैदल जानेवाले लोग जलजमाव वाले जगह में ईंट रख कर पार करते हैं. उस रास्ते से बाइक सवार के गुजरने पर पानी में डूबा ईंट नहीं दिखने पर चक्का जाते ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बाइक पर परिवार के साथ जा रहे कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं. इसके बावजूद जलजमाव को दूर करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement