17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 14% घरों को ही मिला हाउस कनेक्शन

प्रह्लाद कुमार, पटना : पीएचइडी को 56,079 वार्डों में मार्च 2020 तक 89.53 लाख घरों में मुख्यमंत्री नल जल का कनेक्शन देना है. इसके बावजूद अब तक मात्र 13 लाख चार हजार घरों में हाउस कनेक्शन हो पाया है. इनमें 38,524 वार्ड आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां काम करने की गति काफी धीमी […]

प्रह्लाद कुमार, पटना : पीएचइडी को 56,079 वार्डों में मार्च 2020 तक 89.53 लाख घरों में मुख्यमंत्री नल जल का कनेक्शन देना है. इसके बावजूद अब तक मात्र 13 लाख चार हजार घरों में हाउस कनेक्शन हो पाया है. इनमें 38,524 वार्ड आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां काम करने की गति काफी धीमी है.

विभाग ने सभी वार्डों में काम की स्वीकृति दे दी है और 54, 729 वार्डों में काम करने वाले ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर दे दिया है, लेकिन काम में ठेकेदारों और अधिकारियों की दिलचस्पी कम होने से मार्च तक काम पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है.
22 से अधिक ठेकेदारों पर की गयी कार्रवाई
विभाग ने जिन 54, 729 वार्डों में काम करने के लिए ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर दिया है, उनमें से समीक्षा के बाद 22 से अधिक ठेकेदारों पर कार्रवाई की गयी है. वहीं, सात से अधिक अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. थर्ड पार्टी मॉनीटरिंग तेज करने का निर्देश दिया गया है.
इन वार्डों में स्वीकृति के बाद भी काम धीमा : विभाग से मिली स्वीकृति के बाद दरभंगा 373 वार्डों में 12, मधुबनी 673 में 222, समस्तीपुर 1690 में 62, मोतिहारी 208 में 107, ढाका 181 में 106, छपरा 836 में 118, सीवान 296 में 112, गोपालगंज 214 में 84, नवादा 1008 में 169, गया 1507 में 132, जहानाबाद 261 में 39, औरंगाबाद 706 में 17, भभुआ 897 में 68, अरवल 45 में तीन, बक्सर 947 में 81, आरा 1196 में 39 वार्डों में काम पूरा हुआ है. इसी तरह बाकी वार्डों में भी काम की गति है.
कितना हुआ काम
(15 दिसंबर 2019 की रिपोर्ट)
वार्डों की संख्या : 56,079
कुल घर : 89.53 लाख
स्वीकृत योजना : 56,079
कुल निर्गत कार्यादेश : 54,729
इतने वार्ड में का शुरू : 43,410
इतने वार्ड में काम हुआ पूरा : 6,867
इतने घरों को मिला कनेक्शन : 13,04,730
समीक्षा शुरू
मार्च 2020 में लक्ष्य पूरा करने के लिए 15 दिनों पर विभागीय समीक्षा शुरू हो गयी है, जो ठेकेदारों एकरारनामा के मुताबिक समय पर काम नहीं पूरा करेंगे. वैसे सभी ठेकेदारों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
विनोद नारायण झा, मंत्री, पीएचइडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें