Advertisement
पटना : मोबाइल एप से ऑनलाइन मॉनीटरिंग शुरू
एक लाख चार हजार सेविकाओं को मिला मोबाइल फोन पटना : राज्य के एक लाख चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की आइसीडीएस कैश मोबाइल एप से ऑनलाइन मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर पर शुरू हो गयी है. अब केंद्रों की मॉनीटरिंग कैश एप से अधिकारी हर दिन मुख्यालय में बैठे-बैठे कर पायेंगे. सोमवार तक 80 हजार से अधिक […]
एक लाख चार हजार सेविकाओं को मिला मोबाइल फोन
पटना : राज्य के एक लाख चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की आइसीडीएस कैश मोबाइल एप से ऑनलाइन मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर पर शुरू हो गयी है.
अब केंद्रों की मॉनीटरिंग कैश एप से अधिकारी हर दिन मुख्यालय में बैठे-बैठे कर पायेंगे. सोमवार तक 80 हजार से अधिक केंद्रों की मॉनीटरिंग पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गयी है, ताकि प्रशिक्षण के बाद सेविका एप के माध्यम से किस तरह से रिपोर्ट भेज रही है. इसके बाद अधिकारी रैंडम किसी भी केंद्र की ऑनलाइन रिपोर्ट लेंगे. बाकी बचे 24 हजार केंद्रों की सेविका-सहायिका की ट्रेनिंग पांच जनवरी तक पूरा हो जायेगी. इसके बाद 15 जनवरी से सभी केंद्रों की निगरानी किसी भी वक्त कहीं से भी अधिकारी कर पायेंगे.
हर दिन बच्चों का बनेगा अटेंडेंस : कैश एप्लीकेशन एप सिस्टम मुख्यालय स्थित आइटी सेल से जोड़ा गया है. सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाली गतिविधियों की सूचना इसी पर दी जायेगी. साथ ही एप से खाद पदार्थों की कमी संबंधी शिकायतों का निबटारा भी तुरंत होगा.
आंगनबाड़ी केंद्रों को एप से हर दिन बनानी होगी रिपोर्ट
छह वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण.
सभी गर्भवती स्त्रियों के लिए प्रसव पूर्व देखभाल और टीकाकरण
छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनुपूरक पोषण
गर्भवती और शिशुओं की देखभाल करने वाली स्त्रियों को अनूपूरक पोषण15-45 वर्ष के आयु वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा नये जन्मे शिशुओं तथा छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की देखभाल सेंटर कब खुला और कब बंद हुआ- बच्चों को पोषक आहार में क्या दिया गया- हर दिन कितने बच्चे आये हैरजिस्टर से मॉनीटरिंग बंद हो जायेगी, बच्चों के साथ तस्वीर खींचकर एप पर लोड करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement