28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू में शुरू होगी जीएसटी की पढ़ाई

अनुराग प्रधान अगले सत्र से एमकॉम और बीकॉम में होगा शामिल यूजी लेवल पर नया सिलेबस तैयार, अधिकांश विवि में नहीं हुआ लागू पटना : जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू हुए दो साल से अधिक हो गये, लेकिन अब तक बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कॉमर्स सिलेबस में जीएसटी आधारित अध्ययन सामग्री शामिल […]

अनुराग प्रधान
अगले सत्र से एमकॉम और बीकॉम में होगा शामिल
यूजी लेवल पर नया सिलेबस तैयार, अधिकांश विवि में नहीं हुआ लागू
पटना : जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू हुए दो साल से अधिक हो गये, लेकिन अब तक बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कॉमर्स सिलेबस में जीएसटी आधारित अध्ययन सामग्री शामिल नहीं की गयी है, जबकि विवि और उनके कॉलेजों में चलने वाले कॉमर्स के सिलेबस में जीएसटी का चैप्टर अब अनिवार्य है.
हालांकि पीयू ने सीबीसीएस के लिए तैयार बीकॉम के नये सिलेबस में जीएसटी को जोड़ा है. पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि सीबीसीएस में जीएसटी जोड़ा गया है. एमकॉम में अभी जीएसटी नहीं जोड़ा गया है, लेकिन स्टूडेंट्स को जीएसटी पढ़ाया जा रहा है. अगले साल एमकॉम के सिलेबस में जीएसटी को जोड़ा जायेगा. दरअसल भारत में तमाम अप्रत्यक्ष करों की जगह जीएसटी लाया गया है. बिहार के आर्थिक विषयों के विद्यार्थी दो साल बाद भी इस बदलाव के सैद्धांतिक ज्ञान से अनजान ही बने हैं.
यूजीसी भी सिलेबस चेंज करने के लिए लिख चुका है पत्र
जानकारों के मुताबिक जीएसटी को यूजी कॉमर्स में जोड़ना जरूरी है. गौरतलब है कि जीएसटी आने के बाद से ही यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कॉमर्स विषयों में जीएसटी शामिल करने को कहा था. ताकि इन विषयों में स्टूडेंट्स को दक्ष बनाया जा सके.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हायर एजुकेशन में कॉमर्स और अर्थशास्त्र के सिलेबस में कुछ चेंज करने को कहा गया था.यूजी के सिलेबस में जुड़ गया, लेकिन अधिकांश यूनिवर्सिटी में लागू नहीं हुआ सिलेबस : कॉमर्स में नये विषयों का समावेश हुआ है. इसमें जीएसटी, एफडीआइ के साथ अन्य कोर्स देश की विभिन्न यूनिवर्सिटियों के सिलेबस में शामिल हो गये हैं.
लेकिन अभी बिहार की यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में इसे विस्तृत रूप से शामिल नहीं किया गया है. कॉमर्स का सिलेबस ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी तैयार कर चुकी है. यह सिलेबस राजभवन को भी सौंपा जा चुका है. लेकिन यह नया सिलेबस बिहार के अधिकांश यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में लागू नहीं हुआ है.
पटना. पटना विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत होने वाली सारी परीक्षाएं छह जनवरी से होंगी. इन परीक्षाओं की तिथि दो बार बदली गयी है. लेकिन अब बदलाव नहीं होगा. कॉलेज खुलते ही विवि परीक्षा की तैयारी में जुट जायेगा. छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. हालांकि परीक्षा करीब महीने लेट हो चुकी है. इसका असर अगले सेमेस्टर में पड़ेगा. जनवरी फर्स्ट वीक में शुरू होने वाला सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का क्लास जनवरी अंतिम सप्ताह तक ही शुरू हो पायेगा.
विद्यार्थियों के लिए नयी जानकारी जरूरी है
जीएसटी लागू होने से सिलेबस में भी बदलाव हुआ है. प्रत्यक्ष कर के रूप में कस्टम, एक्साइज ड्यूटी, वैट, सेल्स टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स आदि की पढ़ाई होती थी, जिसका प्रारूप अब जीएसटी हो गया है. एमकॉम में अगले साल नये सिलेबस में जीएसटी जुड़ जायेगा. यूजी लेवल पर जीएसटी पढ़ाया जा रहा है.
प्रो एनके झा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें