22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मार्च तक बोरिंग रोड में बनने लगेगा पीएनजी से खाना

पटना : मार्च तक बोरिंग रोड के अपार्टमेंटों में पीएनजी से खाना बनने लगेगा. इसके लिए गेल इंडिया कंपनी की ओर से बोरिंग रोड इलाके में पाइपलाइन बिछाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. पाइपलाइन बिछाने के साथ गेल के कर्मचारी पीएनजी कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन का भी काम साथ-साथ कर रहे हैं. […]

पटना : मार्च तक बोरिंग रोड के अपार्टमेंटों में पीएनजी से खाना बनने लगेगा. इसके लिए गेल इंडिया कंपनी की ओर से बोरिंग रोड इलाके में पाइपलाइन बिछाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. पाइपलाइन बिछाने के साथ गेल के कर्मचारी पीएनजी कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन का भी काम साथ-साथ कर रहे हैं.
अधिकारियों की मानें, तो पिछले एक सप्ताह में 600 से अधिक कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसे मिलाकर लगभग 11 हजार लोगों ने कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी, कृष्णा अपार्टमेंट, यमुना अपार्टमेंट, पराठा गली के साथ आनंदपुरी, एएन कॉलेज पानी टंकी, हड़ताली मोड़ से राजा बाजार तक, आरपीएस मोड़, गोला रोड तथा वेद नगर में फिलवक्त पाइप बिछाने का काम चल रहा है.
अभी 700 घरों में पीएनजी से बन रहा है खाना
गेल कंपनी के महाप्रबंधक रजनीश कुमार गोयल ने बताया कि जिन इलाके में पाइप बिछाने का काम चल रहा है, उम्मीद है कि उन इलाके में मार्च के अंत तक पीएनजी से खाना बनने लगेगा. उन्होंने बताया कि जगदेव पथ, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, भवन निर्माण कॉलोनी, आइजीआइएमएस कॉलोनी, राजा बाजार, जलालपुर सिटी तथा एमएस कालोनी के 700 घरों में पीएनजी से महिलाएं खाना बना रही हैं. गोयल ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के बाद भी लोग पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. यह चिंता का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें