Advertisement
पटना : रेप आरोपित को पनाह देने वाले को भेजा जेल
पटना : युवती को शादी का झांसा देकर तीन महीने तक बलात्कार करने वाले आरोपित शनि कुमार के दूसरे साथी गणेश पाल उर्फ गणेश राय (50 वर्ष) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को बेऊर जेल भेज दिया. कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार को देर रात आरोपित को बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल […]
पटना : युवती को शादी का झांसा देकर तीन महीने तक बलात्कार करने वाले आरोपित शनि कुमार के दूसरे साथी गणेश पाल उर्फ गणेश राय (50 वर्ष) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को बेऊर जेल भेज दिया. कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार को देर रात आरोपित को बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव से गिरफ्तार किया. आरोपित अपने पिता रामदेव पाल के साथ पैतृक गांव में रहता है. अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिया. केस की आइओ एसआइ सुजाता राय ने उसे बिहटा थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है.
पीड़िता को भगाने से लेकर रूम देने में की थी मदद : पुलिस को दिये बयान में गणेश राय ने बताया कि शनि गया जिले के डेढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूर का रिश्तेदार भी है. आरोपित ने बताया कि पीड़ित युवती को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से भगाने और अपने पैतृक घर का पर्सनल रूम मुहैया कराने में उसने शनि की मदद की थी. कोतवाली थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि गणेश पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. केस के आइओ बदल जाने के बाद मामला पेंडिंग में चला गया.
हाइकोर्ट में चाबी मैन के पद पर तैनात है गणेश
गणेश राय पटना हाइकोर्ट में चाबी मैन के पद पर पिछले कई साल से तैनात है. पीड़ित युवती ने 2014 में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले मुख्य आरोपित शनि और उसका साथ देने के एवज में गणेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दोनों पुलिस की डर से फरार चल रहे थे. हालांकि शनि को अक्तूबर महीने में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिन दूसरा आरोपित गणेश अपना ठिकाना बदल कर फरार चल रहा था. पुलिस की डर से वह चोरी छिपे हाइकोर्ट में आकर नौकरी करता था और वेश बदल कर चला जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement